top header advertisement
Home - व्यापार << चीनी सामान के खिलाफ मुहिम में बाबा रामदेव ने भी दिया सोनम वांगचुक का साथ

चीनी सामान के खिलाफ मुहिम में बाबा रामदेव ने भी दिया सोनम वांगचुक का साथ



हरिद्वार। चीन निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार की Sonam Wangchuk की मुहिम का योगगुरु Baba Ramdev ने भी समर्थन किया है। बाबा रामदेव ने ट्वीट कर कहा कि उनकी चीन या वहां के लोगों से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन, देश के खिलाफ चीनी षड्यंत्र को रोकने के लिए उनके उत्पादों का बहिष्कार करना भी बेहद जरूरी है। बताते चलें कि आमिर खान की सुपरहिट फिल्म थ्री इडिएट्स का मुख्य किरदार रेमन मैग्सेसे अवार्ड विजेता सोनम वांगचुक पर ही आधारित थी।

वांगचुक ने जारी किया है वीडियो
इंजीनियर से शिक्षा सुधारक बनने वाले वांगचुक ने पिछले दिनों लद्दाख में वास्तविक सीमा रेखा पर चीन और भारत के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच अपना 9 मिनट का एक वीडियो संदेश जारी किया था। जो सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहा। इसमें वह सिंधु नदी के सामने खुले आसमान तले बैठे नजर आए थे।

वांगचुक ने वीडियो में कहा कि चीन के खिलाफ युद्ध भारतीय सेना के अलावा लोगों की ओर से चीनी उत्पादों के बहिष्कार से जीता जा सकता है। वीडियो में उन्होंने भारत के लोगों से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार और चीन के मोबाइल एप अनस्टॉल करने की अपील की है। इसके अलावा वांगचुक ने कहा कि एक तरफ जहां सीमा पर सैनिक चीन सिपाहियों से लोहा लेते हैं, वहीं दूसरी ओर हमारे द्वारा खरीदे गए चीनी उत्पादों से चीनी सरकार हथियार और गोलाबारुद बनाकर हमारे सैनिकों पर ही बरसाती है।

इस वीडियो में वांगचुक ने ये भी कहा कि उनका मोबाइल भी चीनी कंपनी का है और वे इसे अगले एक हफ्ते में भारतीय मोबाइल से बदल देंगे, इसके साथ ही उन्होंने अन्य चीनी उत्पादों को भारतीय बाजार से अगले एक साल में हटाने की हर भारतीय से अपील भी की है।

लद्दाख सीमा पर जारी है तनाव
भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव जारी है। दोनों ही देशों ने बड़ी संख्या में वहां सैनिकों का जमावड़ा कर दिया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में गोला बारुद और बड़े टैंक सीमा पर जुटने लगे हैं। हालांकि दोनों देशों की ओर से सामने आए बयान में स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए बातचीत से हल निकालने का कहा जा रहा है।

Leave a reply