top header advertisement
Home - व्यापार << 'MY Life, My Yoga' पीएम मोदी ने बताया- क्‍या है प्रतियोगिता, कैसे हिस्सा ले सकते हैं

'MY Life, My Yoga' पीएम मोदी ने बताया- क्‍या है प्रतियोगिता, कैसे हिस्सा ले सकते हैं


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने Mann Ki Baat प्रोग्राम में 'MY Life, My Yoga' स्पर्धा का ऐलान किया। पीएम ने बताया कि किस तर कोरोना काल में योग के प्रति पूरी दुनिया का विश्वास और बढ़ा है। पीएम मोदी ने बताया, आपके जीवन में योग को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने इस बार एक अनोखा प्रयोग किया है। आयुष मंत्रालय ने 'MY Life, My Yoga' नाम से अंतर्राष्ट्रीय वीडियो ब्लॉग की प्रतियोगिता शुरू की है। भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में कैसे हिस्सा लिया जा सकता है।

कीजिए योग और बनाइए 3 मिनट का वीडियो
पीएम मोदी ने कहा, इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको अपना तीन मिनट का एक वीडियो आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इस वीडियो में आप जो योग या आसन करते हो, वे करते हुए दिखाना है। और यह भी बताना है कि योग से आपके जीवन पर कैसा बदलाव आया। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस प्रतियोगिता में अवश्य हिस्सा लें। और इन तरीके से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लें।

पीएम ने कहा, 'कोरोना संकट के इस समय में योग आज इसलिए भी ज्यादा अहम है, क्योंकि ये वायरस, हमारे respiratory system को सबसे अधिक प्रभावित करता है। योग में तो respiratory system को मजबूत करने वाले कई तरह के प्राणायाम हैं, जिनका असर हम लंबे समय से देखते आ रहे हैं।'

'हर जगह लोगों ने योग और उसके साथ-साथ आयुर्वेद के बारे में और ज्यादा जानना चाहा है, उसे अपनाना चाहा है। कितने ही लोग, जिन्होंने कभी योग नहीं किया, वो भी या तो ऑनलाइन योग क्लास से जुड़ रहे हैं या फिर ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से भी योग सीख रहे हैं।'

'कोरोना संकट के इस दौर में, मेरी, विश्व के अनेक नेताओं से बातचीत हुई है, इन दिनों, उनकी बहुत ज्यादा दिलचस्पी योग और आयुर्वेद के संबंध में होती है।'

Leave a reply