कोरोना संकट के चलते इन कंपनियों ने लिया 13400 कर्मचारी निकालने का फैसला
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते विश्व की तीन बड़ी दिग्गज कंपनियों ने अपने यहां से कर्मचारियों को निकालने की घोषणा कर दी है. इनमें रॉल्स रोयस (Rolls Royce) समेत ऐप आधारित कैब सेवा प्रदाता कंपनियां ओला और उबर भी शामिल हैं. इन तीनों कंपनियों ने करीब 13400 कर्मचारियों को बाहर निकालने का फैसला किया है.
रॉल्स रॉयस निकालेगी 9 हजार कर्मचारी
सबसे पहले बात करते है ब्रिटेन की कंपनी रॉल्स रोयस की. यह कंपनी बोइंग 787 और एयरबस 350 विमानों के इंजन बनाती है. कंपनी ने कहा है कि वो अपनी कुछ फैक्ट्रियों को अगले आदेश तक बंद कर रही है. पूरी दुनिया में कंपनी के कुल 52 हजार कर्मचारी काम करते हैं. जिन नौ हजार कर्मचारियों को निकाला जा रहा है उनमें से ज्यादातर रॉल्स के नागर विमानन कारोबार में काम करते है. इस कारोबार से ही कंपनी को सालाना कुल कारोबार से आधी कमाई होती थी. लेकिन अब कोरोना वायरस के चलते विमान उड़ नहीं रहे हैं. ऐसे में कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है.
ओला करेगी 1400 लोगों को बाहर
बेंगलूरू स्थित ऐप आधारित कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला भी 1400 कर्मचारियों को बाहर करेगी. इसमें कंपनी की कैब, वित्तीय सेवा और फूड कारोबार में शामिल कर्मी हैं. कंपनी की कमाई पिछले दो माह में 95 फीसदी कम हो गई है. इस बात की जानकारी देते हुए कंपनी के सीईओ भावीश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे दौर में आगे कंपनी चलाना मुश्किल होता जा रहा है. कोरोना से ओला के लिए कैब चलाने वाले ड्राइवर और उनके परिवार को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भावीश ने कहा कि यह एक बार ही किया जाएगा और इस हफ्ते के अंत तक समूची प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. फूड और वित्तीय सेवा में अगले हफ्ते तक छंटनी की प्रक्रिया पूरी होगी.
उबर ने भी कोरोना आपदा से निपटने के लिए 3000 और कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है. इसकी जानकारी देते हुए उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही ने कहा कि कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का यह फैसला काफी कठिन है. उन्होंने कहा कि कंपनी अपने कुछ नॉन-कोर प्रोजेक्ट्स में निवेश भी घटाएगी.
पहले ही निकाल चुकी है 3700 कर्मचारी
मई की शुरुआत में भी उबर अपने 3700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है. इसके साथ ही कंपनी अब तक 25 फीसदी स्टाफ को कम कर चुकी है. इसके अलावा कंपनी ने वैश्विक स्तर पर 45 कार्यालयों को बंद कर दिया है.