LIC पॉलिसी रिन्यूअल अब 31 मई तक
कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। स्थिति को देखते हुए भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) ने जीवन बीमा पॉलिसी ग्राहकों को रिन्यूअल के लिए 31 मई तक की मोहलत दे दी है। यह मोहलत उन ग्राहकों को दी गई है जिन्हें 31 मार्च तक पॉलिसी रिन्यू करा लेनी थी, लेकिन वे लॉकडाउन के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए।
इससे पहले IRDA ने 23 मार्च और फिर 4 अप्रैल को पॉलिसी रिन्यूअल की मियाद एक महीने के लिए बढ़ाई थी।IRDA ने कहा कि पहले लॉकडाउन 3 मई को खत्म होना था, इसलिए 4 मई तक की मियाद ग्राहकों को दी गई थी। लेकिन केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस कहर के बढ़ते कहर को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी। कुछ स्थानों पर स्थिति अभी भी चिंताजनकर बनी हुई है।
योनो से कर्ज नहीं दे रहा SBI
इधर देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पष्ट किया है कि वह अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो के माध्यम से ग्राहकों को कोई इमरजेंसी लोन नहीं बांट रहा है। बैंक ने कहा है कि कुछ खबरों के मुताबिक उसके योनो प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को 45 मिनट के भीतर 5 लाख रुपए तक के कर्ज दिए जा रहे हैं। इन खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि ये कर्ज 10.5 प्रतिशत ब्याज पर दिए जा रहे हैं और इनकी EMI 6 महीने बाद शुरू होगी। बैंक ने स्पष्ट किया है कि ये खबरें झूठी हैं और उसके द्वारा ऐसा कोई लोन नहीं दिया जा रहा। हालांकि बैंक ने यह जरूर कहा कि वह अपने वेतनभोगी ग्राहकों के लिए योनो के माध्यम से एक प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन की योजना बना रहा है। गौरतलब है कि योनो SBI का डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसके माध्यम से ग्राहक SBI द्वारा मुहैया कराई जा रही संपूर्ण सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर हासिल कर सकते हैं।