top header advertisement
Home - व्यापार << 100 शहरों में फिर शुरू होगी ओला कैब, ये होगी शर्तें

100 शहरों में फिर शुरू होगी ओला कैब, ये होगी शर्तें


 

कोरोना वायरस संकट के बीच ऐप के जरिए टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी ओला ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने देश के 100 से ज्यादा शहर में अपनी सुविधा शुरू करेगी। ये सुविधा रेड जोन को छोड़ कर सभी ग्रिन और ओरेंज जोन में देने का ऐलान किया है।

कंपनी का कहना है कि सर्विस के दौरान ड्राइवर और ग्राहकों के सुरक्षा के लिए कंपनी ने 10 मानक बनाए हैं जिनमें 5 ड्राइवर और 5 पैशेंजर के लिए है। इनमें पहला है ड्राइवर और पैशेंजर के लिए मास्क पहनना जरूरी है। रेड जोन या containment zones में गाड़ी नहीं जाएगी। गाड़ी की एसी नहीं चलेगी। ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। गाड़ी में सैनेटाइजर और मास्क होगी। एक गाड़ी में 2 पैशेंजर ही यात्रा कर पाएंगे।

बता दें कि देश में कोरोना के मामले 43000 के करीब पहुंचे है लेकिन रफ्तार में  कमी आई है। उधर, विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए सरकार 7 मई से  रेस्क्यू मिशन चलाएगी । फ्लाइट और शिप से नागरिकों को वापस लाने की तैयारी शुरू होगी।

देश भर में लागू लॉकडाउन पर सरकार सख्त हुई है। रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक किसी के भी बाहर निकलने पर रोक लगाई है। सिर्फ जरुरी सेवाओं के लोगों को छूट मिलेगी।

Leave a reply