4 मई से बदलेगा बैंक से पैसे निकालने का नियम, खाते का नंबर देखकर मिलेगी अनुमति
4 मई, सोमवार से बैंकों से पैसे निकालने का नियम बदलने जा रहा है। लॉकडाउन के चलते यह अहम बदलाव किया गया है। इसके चलते अब आप तभी पैसा निकाल सकेंगे जब आपके बैंक खाते के नंबर का आखिरी अंक, अनुमति प्राप्त तारीख से मेल खाता है तो, अन्यथा आप पैसे नहीं निकाल सकेंगे। इंडियन बैंक एसोसिएशन ने लॉकडाउन के दौरान बैंकों से पैसे निकालने के लिए नए नियम बनाए हैं। एसोसिएशन ने सभी बैंक ग्राहकों से अनुरोध किया है वे अधिक संख्या में एक साथ बैंक ना पहुंचे। एसोसिएशन की पूरी कोशिश है कि ग्राहक कम से कम संख्या में बैंक तक जाएं और उनके सारे काम इलेक्ट्रानिक ट्रांजेक्शन से पूरे हों।
यह है नया नियम
भीड़ जमा होने से रेाकने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अब बैंकों ने पैसे निकालने के लिए कुछ तारीखें तय की हैं। यह व्यवस्था खाताधारक के बैंक खाते के आखिरी डिजिट के आधार पर तय की गई है। इस नए नियम के तहत बैंक खाताधारक अपने खातों के आखिरी अंक के आधार पर तय तारीख पर ही पैसा निकाल सकेंगे। हालांकि यह व्यवस्था फिलहाल केवल 11 मई तक के लिए ही लागू है। इसके बाद खाता नंबर पर तारीखों व अंकों की पाबंदी हटा ली जाएगी और उसके बाद कोई भी व्यक्ति किसी भी दिन पैसे निकाल सकेगा। यानी इसे बैंकिंग का ऑड ईवन Odd Even सिस्टम कहा जा सकता है।
जानिये किस दिन किसे पैसो निकालने की अनुमति
वे बैंक खाताधारक जिनके खाते नंबर का आखिरी डिजिट 0 से 1 के बीच है, वे 4 मई, सोमवार को पैसे निकाल सकेंगे। इसी तरह वे बैंक ग्राहक जिनके खाते नंबर की आखिरी संख्या 2 और 3 है, वे बैंकों से 5 मई, मंगलवार को पैसे निकालने के हकदार होंगे। इसी क्रम में खाते क्रमांक में 4 और 5 की आखिरी डिजिट वाले ग्राहक 6 मई, बुधवार को पैसे निकाल सकेंगे। जिन ग्राहकों के बैंक खाते के नंबर के आखिरी अंक 6 और 7 हैं, वे 8 मई को पैसे निकाल सकेंगे और 8 एवं 9 की आखिरी डिजिट वाले खाताधारक अपने बैंक खाते में 11 मई को पैसों की निकासी कर सकेंगे।
इसलिए लिया गया ऐसा फैसला
इस तरह की व्यवस्था बनाए जाने के पीछे यह कारण है कि बीते माह अप्रैल में बड़ी संख्या में लोग बैकों में पैसे निकालने पहुंच गए थे। वे बैंक परिसर में और बाहर भी लंबी कतारों में खड़े थे। ऐसे में कई बार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो पाया। आखिरकार इंडियन बैंक एसोसिएशन ने इस तरह की व्यवस्था बनाई। एसोसिएशन ने सभी ग्राहकों से अपील की है कि वे किसी भी एटीएम से पैसे निकालें। ऐसा करने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के 500 रुपए खाते में
इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के 500 रुपए महिलाओं के बैंक खातों में सरकार द्वारा जमा किए जा रहे हैं। बैंकों ने सलाह दी है कि किसी भी हालत में भीड़ में आने की जरूरत नहीं है। बैंकों व खातों में रखा पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। अप्रैल माह की किश्त महिलाओं के खातों में डाल दी र्ग है और मई महीने की किश्त के भुगतान की प्रक्रिया अभी जारी है।