top header advertisement
Home - व्यापार << लॉकडाउन में मिली राहत, कम हुए LPG के दाम

लॉकडाउन में मिली राहत, कम हुए LPG के दाम


कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच तमाम परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। बिना सबसिडी वाला LPG Cylinder (रसोई गैस सिलेंडर) सस्ता हो गया है। लगातार तीसरी बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत कटौती की गई है। मई महीने में LPG Cylinder एलपीजी सिलेंडर के दाम में 162.50 की कटौती की गई है। तेल विपणन कंपनियां हर महीने की एक तारीख को LPG Cylinder एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती है। इस कटौती के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले LPG Cylinder एलपीजी सिलेंडर की कीमत 744 रुपये से घटाकर 581.50 हो गई है। भोपाल में कीमत 588 रुपये हो गई है। एक और बदलाव आज से हुआ है, सिलेंडर सब्सिडी काटकर ही 588 रुपये में दिया जा रहा है। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG Cylinder के दाम रिव्यू करती हैं और इस बार राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर 163 रुपए सस्ता हुआ है। हालांकि अलग-अलग राज्यों में लागू टैक्स के हिसाब से इस रेट में अंतर आ सकता है। IOC की वेबसाइट के अनुसार, नई दिल्ली में अप्रैल में जिस सिलेंडर के लिए 744 रुपए चुकाए गए, अब मई के महीने में 581 रुपए देने होंगे।

मेट्रो शहरों में LPG Cylinder के दाम
कोलकाता में अप्रैल के ₹774 की तुलना में अब ₹589 रुपए चुकाने होंगे। इसी तरह मुंबई में पिछले महीने ₹714.50 रेट था, जो अब घटकर ₹579 रह गया है। चेन्नई में ₹761.00 की तुलना में ₹569.50 चुकाने होंगे।माना जा रहा है कि कच्चे की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट का असर है कि रसोई गैस से दामों में इतनी बड़ी गिरावट आई है। यह लगातार तीसरा मौका है जब गैर सबसिडी वाले सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं।

1.5 करोड़ ग्राहकों को होगा फायदा
रसोई गैस के दाम कम होने से देश के 1.5 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा। रसोई गैस की खपत बढ़ने के का कारण कई परिवार ऐसे हैं जहां निश्चित संख्या के बाद सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिल पा रहा है। इस कटौती से उन परिवारों को बड़ा फायदा होगा।

आपके शहर में क्‍या होंगे रेट, ऐसे पता करें
आप जिस भी शहर में रहते हैं, वहां अब गैस सिलेंडर के दाम क्‍या होंगे, इसे पता करने का तरीका हम आपको बता रहे हैं। सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल IOC की वेबसाइट Website पर जाना होगा। यहां आपको https://indane.co.in/tarrifs_price.php पर विजिट करना होगा। यहांंआपको Show All Market का एक टैब नज़र आएगा। जैसे ही आप इस पर Click करेंगे, आपको तत्‍काल ही वहां पर LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों वाली एक सूची सामने मिल जाएगी।

ऐसे तय होते हैं LPG रसोई गैस के दाम
घरेलू रसोई गैस LPG की कीमतें इंटरनेशनल बेंचमार्क रेट और विदेशी मुद्रा के एक्‍सचेंज के रेट के आधार पर तय की जाती हैं। यही कारण है कि LPG सिलेंडर की सब्सिडी की राशि में हर महीने परिवर्तन हो जाता है। जब भी इंटरनेशनल मार्केट में रेट बढ़ जाते हैं तो सरकारों को अधिक सब्सिडी देना होती है। इसी तरह जब दरें गिरती हैं तो सब्सिडी में भी कटौती दर्ज की जाती है। इसके अलावा Tax कर के नियमों के मुताबिक भी LPG पर GST की गणना बाजार मूल्‍य Market Rate के आधार पर ही तय की जाती है।

Leave a reply