Amazon ने शुरू की नई सर्विस, अभी सामान खरीदो, बिल अगले महीने चुकाओ
ई-कॉमर्स साइट Amzon ने अपनी सर्विसेस शुरू कर दी है और पहले से किए गए ऑर्डर्स डिलेवर भी करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने कुछ और भी चीजें शुरू की है। इनमें से एक बिलकुल नई सर्विस है Amazon Pay Later। Amazon Pay की तरफ से बुधवार को इस सर्विस को शुरू किया गया है जिसमें ग्राहक खरीदी करने के साथ ही पेमेंट बाद में कर सकता है। यह एक तरह का वर्चुअल लाइन ऑफ क्रेडिट है।
इस सुविधा का इस्तेमाल करते हुए ग्राहक रोजमर्रा के सामान के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स लेकर कपड़ों तक की खरीदी कर सकता है। इसके अलावा ग्राहक इस फैसिलिटी का इस्तेमाल Amazon.in पर यूटिलिटी बिल्स के भुगतान के लिए भी कर सकते हैं। मतलब यह कि इस नए फीचर के आने के बाद आप Amazon India पर लिस्टेड उत्पादों को अभी मंगा सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अगले महीने उसका भुगतान कर सकते हैं।
इस तरह की सर्विस Flipkart काफी पहले शुरू कर चुकी है और उसमें भी ग्राहकों को पहले खरीदी औरर फिर बाद में पेमेंट का ऑप्शन मिलता है।
EMI से भी कर सकते हैं पेमेंट
Amazon Pay Later सर्विस के तहत खरीदी करने वाला ग्राहक बिल का पेमेंट बाद में EMI के माध्यम से भी कर सकता है। हालांकि, EMI में भुगतान का विकल्प चुनने पर आपको मामूली दर से ब्याज का भुगतान करना होगा। ग्राहक इसके लिए अधिकतम 12 माह की EMI का विकल्प चुन सकते हैं।
ग्राहकों को मिलेगा फायदा
Amazon Pay ने अपने एक बयान में कहा है कि पहले इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था लेकिन बाद में इसे सभी के लिए लागू कर दिया गया है। Amazon Pay के CEO महेंद्र नेरुरकर ने इस संदर्भ में कहा, “हम Amazon.in पर अपने ग्राहकों के भुगतान से जुड़े अनुभव को बेहतर बनाने एवं खरीदारी को और अधिक किफायती बनाने की दिशा में हमेशा प्रयास करते हैं। Amazon Pay Later एक अनूठी सर्विस है। इससे ग्राहकों को क्रेडिट की फैसिलिटी मिल पाएगी और वे सबसे सुविधाजनक भुगतान विकल्प का अनुभव कर पाएंगे। वर्तमान परिस्थितियों में Amazon Pay Later से हमारे ग्राहकों को अपने मासिक खर्चों को अच्छी तरह व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी।
Amazon Pay ने इस नई सुविधा को शुरू करने के लिए Capital Float के साथ साझेदारी की है। Capital Float ने Karur Vysya Bank (KVB) को इस सुविधा के साथ जोड़ा है।