Nifty 9400 के पार, Sensex 250 अंक ऊपर
बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 9450 के पार निकल गया है। अप्रैल सीरीज में करीब 10 फीसदी भागा है। मिडकैप, सरकारी बैंक और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। HDFC TWIN, RIL और BAJAJ FINANCE ने बाजार में जोश भरा है।
RELIANCE में लगातार छठे दिन मजबूती देखने को मिल रही है। कल कंपनी तिमाही नतीजे पेश करेगी। बोर्ड बैठक में 30 साल बाद राइट इश्यू लाने का एलान हो सकता है।
Thermax भारत में अपने तीन प्लांट रि-स्टार्ट करने जा रहा है। Bombay Burmah NCD के जरिए 100 करोड़ रुपए जुटाएगा।
GLENMARK PHARMA के Dapagliflozin & Saxagliptin Tablets को US FDA से मंजूरी मिल गई है।
इन संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 205 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.58 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 150 अंक यानि 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 32,260 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 56 अंक यानि 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 9,435 के आसपास कारोबार कर रहा है।
F&O से बाजार के लिए क्या संकेत हैं? इस पर सीएनबीसी-आवाज़ के विरेंद्र कुमार का कहना है कि FIIs के आंकड़ों से तेजी जारी रहने के संकेत हैं। कल की लॉन्ग पोजीशन 9480-9500 के करीब थोड़ा बुक करें लॉन्ग पोजीशन से पूरी पोजीशन से बाहर नहीं आएं। 9500 अब कमजोर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। ऊपर की तरफ बड़े लक्ष्य संभव है। 9250-9280 अब नया बेस रहेगा।
निफ्टी बैंक पर रणनीति पर विरेंद्र कुमार का कहना है कि कल दोनों लक्ष्य हासिल हुए, ऊपर की तरफ 21000 अब कमजोर रजिस्टेंस है। 20976 के करीब लॉन्ग पोजीशन में थोड़ी मुनाफावसूली करें। थोड़ी लॉन्ग पोजीशन में भी बने रहें। इंट्राडे में गिरावट हो तो जरूर खरीदें। अगला बड़ा लक्ष्य 21121 और 21263 हो सकता है।
फेड के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों में कमजोरी दिख रही है। कल के कारोबार में नैस्डैक 1.5 फीसदी गिरकर तो DOW लाल निशान में बंद हुआ था। टेक शेयरों पर ज्यादा दबाव देखने को मिला था। कल के कारोबार में S&P 500 भी लाल निशान में बंद हुआ था। आज देर रात FOMC का फैसला आएगा। बाजार को जीरो ब्याज दर पर आगे के रुख का इंतजार रहेगा। इकोनॉमी खोलने पर Fed की राय का भी इंतजार रहेगा।
एशियाई बाजारों से आज अच्छे हरे संकेत दिख रहे हैं। एशिया में KOSPI 0.83 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार आज बंद है। SGX NIFTY में करीब 50 अंक यानी 0.5 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 034 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। ताइवान का बाजार 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 10,748.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंगसेंग 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 24,718.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 2,821.04 के स्तर पर दिख रहा है।
रेटिंग एजेंसी S&P को RIL से दमदार प्रदर्शन की है उम्मीद है। S&P ने कंपनी की ट्रिपल B प्लस की रेटिंग और स्टेबल आउटलुक बरकरार रखा है। S&P ने कंपनी की डिजिटल और रिटेल ऑपरेशन ग्रोथ बढ़ने की संभावना जताई है। उधर कल 30 साल बाद राइट इश्यू लाने का एलान हो सकता है।
RILJIO-FB डील पर Subramanian Swamy ने कहा है कि ये डील बिजनेस और भारत के लिए अच्छी है। डील से दोनों कंपनियों को फायदा होगा। इससे भारत के रिजर्व में बढ़ोतरी होगी। कंपीटिशन से Amazon, Walmart-Flipkart की मनमानी पर लगाम लगेगी। WhatsApp के साथ Reliance Retail हजारों छोटे बिजनेस को जोड़ पाएगी। JioMart ई-कॉमर्स में भी आ सकती है जिससे e-payment को बहुत बढ़ावा मिलेगा। कंज्यूमर को कम कीमत के तौर पर इसका फायदा मिलेगा। आगे चलकर सरकार की मंजूरी लेकर Jio-Facebook मिलकर blockchain टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर क्रिप्टो करंसी नेटवर्क भी तैयार कर सकते हैं।
प्रोविजनिंग बढ़ने से चौथी तिमाही में AXIS BANK को करीब 1390 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। लेकिन ब्याज आय में 19 फीसदी तो लोन ग्रोथ में 15 फीसदी का उछाल आया है। बैंक ने कोरोना संकट के लिए 3,000 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग की है।
HEXAWARE आज पहली तिमाही के नतीजे आज पेश करेगी। डॉलर रेवेन्य में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट संभव है। मुनाफे और मार्जिन पर भी दबाव मुमकिन है। कोरोना के मद्देनजर 2020 और अगले साल की गाइडेंस पर नजर रहेगी।
दुनिया में कोरोना का कोहराम जारी है। दुनियाभर में 8.50 लाख कोरोना मरीज हो गए हैं। इस बीच कोरोना पर ट्रंप का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि US में कोरोना से 1 से 2.4 लाख लोगों की मौत की आशंका है। आने वाले 2 हफ्ते काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं। देश में कोरोना के हाल पर नजर डालें तो देशभर में कोरोना के कुल 29,974 मरीज हो गए हैं। अब तक 7027 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक भारत में कोरोना से 937 लोगों की मौत हुई है। हालांकि 17 जिलों में 28 दिनों में कोई नया मामला नहीं आया है। रिकवरी रेट बढ़कर 23.3 फीसदी हो गई है। अब 10.9 दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं।