top header advertisement
Home - व्यापार << लॉक डाउन के समय में फिर से शुरू करना चाहते है सब्सिडी, तो ये करें..

लॉक डाउन के समय में फिर से शुरू करना चाहते है सब्सिडी, तो ये करें..


कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है और इसका असर कई परिवार की आर्थिक सेहत पर पड़ रहा है। जो परिवार पहले LPG subsidy छोड़ चुके हैं, वे अब सोच रहे हैं कि यदि LPG subsidy दोबारा मिलना शुरू हो जाए तो उन्हें कुछ राहत मिले। अच्छी बात यह है कि सरकार ने इसकी भी व्यवस्था की है। केंद्र सरकार की 'पहल' योजना के तहत LPG subsidy फिर से हासिल की जा सकती है। इसके लिए भारत सरकार की वेबसाइट http://mylpg.in/index.aspx पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां 17 अंकों वाला LPG आईडी दर्ज करना होगा। इसके बाद यहां दी हुई प्रोसेस पूरी करने पर LPG subsidy फिर से खाते में आने लगेगी।

क्या करें यदि पता न हो LPG आईडी
यदि किसी ग्राहक को अपना LPG आईडी पता नहीं है तो वहां दिए गए ऑप्शन्स में से अपनी पेट्रोलियम कंपनी के नाम पर क्लिक करें। इसके बाद उपभोक्ता संख्या और अपने LPG डिस्ट्रिव्यूटर का नाम सिलेक्ट करें।

लॉकडाउन के कारण बाहर निकलना मुश्किल है, वरना यह काम ऑफलाइन भी किया जा सकता है। ऑफलाइन LPG subsidy दोबारा हासिल करने के लिए एक आवेदन लिखकर अपनी एजेंसी पर जमा करना होगा। इस पर विचार करने के बाद गैस एसेंजी संचालक एक फॉर्म देगा। इसे भरकर और मांगे गए दस्तावेज अटैच कर जमा कर दें। प्रोसेस के बाद LPG subsidy फिर खाते में आने लगेगी।

लॉकडाउन मे चालू है LPG सर्विस
देश में लॉकडाउन है, लेकिन जरूरी सेवाओं के तहत LPG वितरण को चालू रखा गया है। रसोई गैस एजेंसियों के कर्मचारी और खासतौर पर डिलीवरी करने वाले एक तरह से अपनी जान पर खेलकर सेवाएं दे रहे हैं। यही कारण है कि देश में कई स्थानों पर एलपीजी योद्धाओं का भी सम्मान किया जा रहा है।

Leave a reply