अक्षय तृतीया पर बंद रहेगा बाजार, यूं घर बैठे खरीदें ऑनलाईन सोना
सराफा कारोबारी अपने घर से ही अक्षय तृतीया की तैयारी में जुटे हुए हैं। लॉकडाउन के अभ्यस्त हो चुके लोग भी इस पावन अवसर पर ऑनलाइन खरीदी की मानसिकता बना चुके हैं। यह पहला मौका है, जब सराफा बाजार बंद रहेगा, मगर सोना-चांदी का कारोबार ऑनलाइन होगा। सभी बड़े संस्थानों ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है और अब रविवार को अक्षय तृतीया पर ग्राहकों का इंतजार रहेगा। ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहकों के फोन आने लगे हैं, जिनमें उपलब्ध ज्वेलरी के बारे में पूछ-परख की जा रही है। शहर में ज्यादातर बड़े सराफा कारोबारी और ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनियों ने ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
साइबर ठगी से रहें सावधान : आप अनजान संस्थानों की वेबसाइट पर बुकिंग मत कराइएगा। लॉकडाउन में साइबर अपराधी सक्रिय हैं। ऐसे में अपने शहर के चिरपरिचित संस्थान से ही ऑनलाइन खरीदी करें और वेबसाइट की भी पड़ताल कर लें। सावधानी बरतेंगे तो खरीदी और शुभ हो जाएगी।
खरीदने का श्रेष्ठ मुहूर्त
वृषभ लग्न का मुहूर्त : सुबह 6.41 से 8.40 - सोना, चांदी, बर्तन, कांसा, पीतल, मूर्ति की बुकिंग।
सिंह लग्न का मुहूर्त : दोपहर 1.08 से 3.18 तक - भूमि, भवन आदि की रजिस्ट्री और घर में इस्तेमाल आने वाले सामान की बुकिंग।
वृश्चिक लग्न : शाम 7.40 से 9.55 बजे तक - मोटर साइकिल, कार, इलेक्ट्रॉनिक सामान की बुकिंग।
ऑनलाइन बुकिंग से इनकी खरीदारी
अक्षय तृतीया पर नियमित रूप से सोना खरीदने वालों में से ज्यादातर लोगों का कहना है कि वे इस पवित्र दिन पर शुभ शगुन के रूप में सोने की खरीदारी करते हैं। देश में कई ऐसी ऑनलाइन या फिर ई-कॉमर्स वाली कंपनियां हैं, जो सोने-चांदी से बने आभूषणों की ऑनलाइन बुकिंग कर रही हैं। इसमें सोने के सिक्कों से लेकर अंगूठियां, नेकलेस, चूड़ियां जैसे अलग-अलग प्रकार के बेहतरीन आभूषण उपलब्ध हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
अगर आप स्मार्टफोन उपभोक्ता हैं और आप अक्षय तृतीया पर सोना या सोने से बने आभूषणों की खरीद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। आप किसी भी सराफा संस्थान की वेबसाइट को स्मार्टफोन पर सर्च कीजिए। आपको हर कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा। बुक किए गए आभूषण लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ग्राहकों को मिल जाएगा।
चंद्र प्रधान रोहिणी नक्षत्र में त्रियोग
ज्योतिषाचार्य डॉ दत्तात्रेय होसकेरे के अनुसार इस बार चंद्र प्रधान रोहिणी नक्षत्र है जो कि शुक्र और चंद्र की युति में धन भाव दर्शा रहा है। स्पष्ट है कि इस दिन कोई भी नया सामान खरीदने पर श्रेष्ठ लाभ मिलेगा। इस दिन शोभन योग, रवि योग और प्रजापति योग का त्रियोग भी बन रहा है। गोचर में गुरू और मंगल तथा शनि का मकर राशि में होना नीच भंग राजयोग भी बना रहा है। यह अत्यंत श्रेष्ठ योग है। इस दिन विशेष रूप से भगवान श्रीहरि का पूजन, शिवजी का अभिषेक और सत्यनारायण कथा श्रेष्ठ फल देने वाले साबित होंगे।
शुभ मुहूर्त में बुकिंग कराने से मिलेगा श्रेष्ठ फल
अक्षय तृतीय पर भले ही इस बार कोरोना वायरस का प्रकोप होने से मार्केट बंद है, लेकिन इस दिन अनेक ऐसे शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें सोना, चांदी, हीरा, जमीन, जायदाद, वाहन आदि की बुकिंग कराने से श्रेष्ठ फल प्राप्त होगा। हर साल अक्षय तृतीया पर छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में शादियां होती थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण किसी भी घर में बैंड, बाजा, शहनाई की स्वर लहरी नहीं सुनाई देगी। युवाओं की भले ही असली शादियां नहीं होगी, लेकिन घर-घर में बच्चे अपने गुड्डा, गुड़िया का नकली ब्याह रचाएंगे।