HDFC के बाद LIC ने भी सस्ता किया Home Loan
संपत्ति के बदले कर्ज देने वाली कंपनी LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LICHFL) ने Home Loan के नए ग्राहकों के लिए दरों में कटौती की है। LIC के अनुसार, वह नए Home Loan ग्राहकों को 7.5 फीसदी की दर पर कर्ज देगी। हालांकि इस दर का फायदा वही ग्राहक उठा सकेंगे, जिनका सिबिल स्कोर 800 या उससे अधिक होगा। LIC हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती के मुताबिक, आरबीआई ने हाल के दिनों में बाजार में तरलता बढ़ाने के कई उपाय किए हैं। हमें भी आसानी से सस्ती दरों पर पूंजी मिल रही है और हम चाहते हैं कि ग्राहकों को उसका फायदा पहुंचाएं। इससे रियल्टी सेक्टर पर ग्राहकों का भरोसा एक बार फिर बढ़ेगा।
...इस तरह और घटा सकते हैं ब्याज दर
LIC के अनुसार, जो ग्राहक अपनी मौजूदा या नई टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को लोन के साथ लिंक करते हैं, उनके लिए यह ब्याज दर और 10 आधार अंक कम होकर सिर्फ 7.4 फीसदी रह जाएगी। ग्राहक की असामयिक मृत्यु की अवस्था में उसके लोन का भुगतान टर्म लाइफ इंश्योरेंस योजना करेगी।
HDFC ने भी हाल ही में दी थी राहत
हाल ही में HDFC बैंक ने भी अपने ग्राहकों को राहत का ऐलान किया था। बैंक ने Home loan की ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। नई ब्याज दरें 22 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं। इससे होम लोन सस्ता होगा, जिसका फायदा मौजूदा और नए ग्राहकों, दोनों को मिलेगा। HDFC ने आधिकारिक बयान में कहा है कि Loan की लागत में आ रही कमी को देखते हुए ब्याज दरों में कमी का फैसला किया गया है। वेतनभोगियों के लिए इस कटौती के बाद बयाज दरें 7.85 फीसदी से लेकर 8.15 फीसदी के दायरे में रहेंगी।