अक्षय तृतीया पर ऐसे खरीदें सोना, ज्वैलर्स ने निकाला तरीका
भारत में अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी और कीमती वस्तुएं खरीदने का चलन है, लेकिन खरीदार इस बार असमंजस में हैं, क्योंकि लॉकडाउन के कारण सराफा बाजार बंद हैं। ऐसे में ऑनलाइन भी गोल्ड खरीदा जा सकता है। वहीं Gold का भाव भी मायने रखेगा, क्योंकि लॉकडाउन के कारण दुनियाभर के शेयर बाजार धड़ाम हुए हैं और निवेशकों ने एक बार फिर अपनी विश्वसनीय धातु यानी Gold पर दांव खेला है। इस कारण दो महीनों में Gold के दामों में भारी उतार-चढ़ावा आया है। बुधवार को MCX पर 10 ग्राम Gold की कीमत 47,300 रुपए रही थी। वैसे उम्मीद की जा रही है कि Akshaya Tritiya के दिन सोने के दाम कुछ कम हो सकते हैं।
Akshaya Tritiya पर ऐसे कर सकते हैं Gold की खरीदी
ऑनलाइन गोल्ड के लिए Gold के बॉण्ड खरीदने का विकल्प है। इसी तरह Gold एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में भी निवेश किया जा सकता है। वैसे देश के कई बड़े Gold विक्रेताओं (ज्वैलर्स) ने अपने ग्राहकों के लिए Akshaya Tritiya को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की है। साथ ही तरह-तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इनका कहना है कि ग्राहक Akshaya Tritiya के शुभ मुहूर्त में बुकिंग कर लें, लॉकडाउन खुलते ही उन्हें सामान मुहैया करवा दिया जाएगा।
Gold का सालाना कोरोबार 15 फीसदी खत्म
ज्वैलर्स का कहना है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण उनका साल का 15 फीसदी बिजनेस खत्म हो चुका है। शादियों का सीजन निकलता जा रहा है। साथ ही लॉकडाउन के कारण शोरूम बंद और कारिगर अपने घरों को जा चुके हैं। कइयों को Akshaya Tritiya भी ज्यादा बिक्री की उम्मीद नहीं है, क्योंकि इस दिन अधिकांश बिक्री शो रूम से होती है जो बंद हैं। वहीं Gold के दामों में तेज होते उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी को कितना महत्व देते हैं, यह वक्त ही बताएगा।