लॉक डाउन के दौरान सबसे ज्यादा बिकी ये दवाईयॉं
21 दिन का लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी कोरोना वायरस काबू में नहीं आया तो सरकार ने इसे 3 मई तक बढ़ा दिया। यानी अब लोगों को 3 मई तक घरों में रहना है। इस बीच, 21 दिन के पहले लॉकडाउन को लेकर एक रोचक रिपोर्ट आई है। घर तक सामान की डिलीवरी करने वाले एक ऐप ने अपने डाटा के हवाले से बताया है कि लोगों ने इस दौरान कौन-सी चीजें सबसे ज्यादा खरीदीं। इस डाटा के मुताबिक, 1 मार्च से 31 मार्च तक फार्मा कंपनियों से जो चीजें सबसे ज्यादा खरीदी गईं, वो हैं - Pregnancy kit, हैंड वॉश और I-Pill. चेन्नई के लोगों ने सबसे ज्यादा हैंड वॉश बुलवाया। वहीं मुंबई के लोगों का ध्यान सुरक्षित यौन संबंधों पर रहा। पढ़िए रिपोर्ट से जुड़ी रोचक बातें -
हैंड वॉश खरीदने वालों में जयपुर भी आगे रहा। मुंबई के लोगों ने सुरक्षित यौन संबंध का साधन खरीदा। मुंबई ही नहीं, बेंगुलरू, पुणे और हैदराबाद में भी ग्राहकों का रुख यही रहा। बेंगुलरू और पुणे के लोगों ने सबसे ज्यादा Pregnancy kit बुलवाए। हैदराबाद में I-Pill सबसे ज्यादा होम डिलीवर की गई। फार्मा कंपनियों का कहना है कि लॉकडाउ के दौरान contraceptive pills और इस जैसे साधनों की बिक्री 50 फीसदी तक बढ़ गई है।
इस मामले में भी तोड़ा रिकॉर्ड
देश में कई कंपनियां ऐसी रहीं जिन्हें लॉकडाउन के कारण मजबूरी में वर्क फ्रॉम होम शुरू करना पड़ा, लेकिन अब उन्हें इसमें फायदा नजर आने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचआर के लोग इस चलन को लॉकडाउन के बाद भी जारी रख सकते हैं।
लॉकडाउन के दौरान भारत में एक और रिकॉर्ड बना। एक स्टडी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान भारत में हर रोज औसतन 4.1 वर्चुअल मीटिंग्स हो रही हैं जो अन्य देशों के औसत 2.4 से अधिक है। कंसल्टेंसी फर्म माइकल पेज इंडिया की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्क फ्रॉम होम के दौरान 10 में से 7 कर्मचारियों का अपने साथियों के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा। साथ ही 10 में से 9 कर्मचारी इस दौरान अपनी कंपनी के रुख से संतुष्ट नहीं आए।