शेयर बाजार में आया उछाल
Share Market Today 17 April 2020: प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की शानदार शुरुआत रही है। 9.03 बजे तक सेंसेक्स की बढ़त 917 पहुंच गई और यह 31520 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी में भी 315 अंकों की तेजी रही और यह 9300 पार हो गया। इसके बाद 9.31 बजे शेयर बाजार की बढ़त 1000 अंक को छू गई। इस समय सेंसेक्स 1039 अंकों की तेजी के साथ 31641 पर रहा, वहीं निफ्टी में 290 अंकों की बढ़त के साथ 9283 पर ट्रेडिंग हुई।
इससे पहले घरेलू शेयर बाजारों ने गुरुवार को शुरुआती झटकों से उबरते हुए अच्छी वापसी की थी। आईटी स्टॉक्स में गिरावट के बावजूद प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे थे। BSE का 30-शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 222.80 अंकों यानी 0.73 प्रतिशत के उछाल के साथ 30,602.61 पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50-शेयरों वाला निफ्टी भी 67.50 अंकों यानी 0.76 प्रतिशत सुधार के साथ 8,992.80 के स्तर पर स्थिर हुआ था।
सेंसेक्स पैक में गुरुवार को सबसे ज्यादा 5.84 प्रतिशत का उछाल एनटीपीसी के शेयरों में दर्ज किया गया था। आईसीआइसीआइ बैंक, टाइटन, एलएंडटी, एसबीआई और सन फार्मा में भी 3.37 प्रतिशत तक का सुधार हुआ। हालांकि एचसीएल, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस जैसी आइटी कंपनियों के अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटो कॉर्प और एचयूएल के शेयर 3.97 प्रतिशत तक टूट गए।
इस बीच, पूंजी बाजार नियामक सेबी ने डिपोजिटरी भागीदारों, शेयर ब्रोकर और शेयर ट्रांसफर एजेंटस के लिए डीमैट और केवाईसी आवेदन की प्रोसेसिंग से संबंधित मानकों में तीन मई तक ढील दी है। सेबी ने शेयर ब्रोकर्स को अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय-सीमा में भी राहत दी है। ब्रोकर अब क्लाइंट फंडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लनिर्ग एप्लीकेशंस से संबंधित रिपोर्ट अब 31 मई तक दाखिल कर सकते हैं।