top header advertisement
Home - व्यापार << Gold price: इस साल 55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है सोने का भाव

Gold price: इस साल 55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है सोने का भाव


Gold price: कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था डावांडोल नजर आ रही है और यही कारण है कि निवेशकों का ध्यान अब Gold पर आकर टिक गया है। जहां भारत समेत विभिन्न देशों के शेयर बाजार भारी गिरावट देख रहे हैं, वहीं Gold का दाम भी हाल के महीनों में ऊपर-नीचे होता रहा है। ताजा अनुमान यह है कि इस साल के आखिरी तक सोना 50,000 रुपए से 55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। यानी निवेशकों के पास इस समय Gold में निवेश करने का सुनहरा मौका है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, Gold ने 2019 में 23.74 फीसदी का रिटर्न दिया था। इस साल भी ऐसे ही आसार हैं, क्योंकि ग्लोबल मार्केट में इसके दाम $1,800 प्रति औंस (भारतीय मुद्रा में करीब 50,000 से 55,000 प्रति 10 gram) तक पहुंच सकते हैं। रिपोर्ट में यह आशंका भी जताई गई है कि आर्थिक स्थिति की मौजूदा अनिश्चितता अगले 2-3 साल तक रह सकती है और इसका सीधा असर सोने के दामों पर पड़ेगा।

जानिए 2020 में सोना का हाल

इस साल सोने ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। कुल मिलाकर पहले 3.5 महीनों में सोना 17.31 फीसदी चढ़ा है। यानी प्रति 10 ग्राम पर 6,794 रुपए की वृद्धि हुई है। सोने में निवेश पर अब तक का रिटर्न देखें तो यह आंकड़ा 15.19 फीसदी है।

मुश्किल वक्त में सोने ने हमेशा साथ निभाया

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने ने मुश्किल वक्त में हमेशा निवेशकों का साथ निभाया है। इसके लिए अलग-अलग समय पर हुए युद्धों का हवाला दिया जाता है। भारत में अभी एक रिटेल इनवेस्टर के पास औसतन 10-15 फीसदी सोना है। अनुमान है कि अगले दो साल में निवेश का यह प्रतिशत 30 तक पहुंच जाएगा।

कोरोना वायरस के कारण भारत में शादियां भी बंद हैं, लेकिन जब हालात सामान्य होंगे तो लोग सोना खरीदेगा। इसका असर भी दामों पर पड़ेगा।

Leave a reply