LIC ने मार्च-अप्रैल का प्रीमियम भरने दिया 30 दिन का अतिरिक्त समय
कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है। लोगों की आवाजही पर सख्त रोक लगी हुई है। लिहाजा लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आपको अपनी LIC की प्रीमीयम भरने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो कंपनी ने अपने ग्राहकों को राहत दी है। Life Insurance Corporation (LIC) ने मार्च और अप्रैल महीने का प्रीमियम भरने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को 30 दिन का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है।
LIC ने अपने जारी किए गए एक बयान में कहा है कि फरवरी के प्रीमियम के लिए दिया गया अतिरिक्त समय 22 मार्च को खत्म होने के बाद इसे 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इसके आगे ये भी कहा है कि LIC के पॉलिसी होल्डर्स बिना किसी सर्विस चार्ज के डिजिटल पेमेंट के जरिए भी प्रीमियम भर सकते हैं।
कंपनी ने यह भी कहा है कि प्रीमियम भरने के लिए पॉलिसी होल्डर्स को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने की भी जरूरत नहीं है। वो कुछ जानकारी देकर सीधे अपना प्रीमियम भर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एप LIC Pay Direct को डाउनलोड कर के भी प्रीमियम भरा जा सकता है।
पॉलिसी प्रीमियम नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google Pay), भीम (BHIM), फोनपे(PhonePe), यूपीआई (UPI) के जरिये भी प्रीमियम भर सकते हैं। इसके साथ ही आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) की शाखाओं और ब्लॉक लेवल पर परिचालन कर रहे Common Service Centres (CSC) पर नकद में भी प्रीमियम भर सकते हैं।
बीमा कंपनी ने अपने पॉलिसीहोल्डर्स को आश्वासन दिया है कि COVID-19 के कारण मौत होने पर इसे अन्य मामलों की तरह ही माना जाएगा और इसमें तुरंत दावे का भुगतान करने की व्यवस्था की जाएगी।