top header advertisement
Home - उज्जैन << बयान देने के लिए पुलिस आरक्षक के साथ गई किशोरी कोर्ट से लापता

बयान देने के लिए पुलिस आरक्षक के साथ गई किशोरी कोर्ट से लापता


पंवासा निवासी एक किशोरी 26 अगस्त को लापता हो गई थी। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। रविवार को किशोरी वापस लौट आई थी। सोमवार को उसे बयान देने के लिए महिला आरक्षक काेर्ट ले गई थी। यहां से किशोरी फिर से लापता हो गई। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पंवासा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी 26 अगस्त को लापता हो गई थी। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। इसके बाद किशोरी की तलाश शुरू की गई थी।
शुक्रवार को किशोरी के पिता ने थाने में आवेदन दिया था कि उनकी पुत्री के साथ पढने वाले एक छात्र ने उनकी बेटी की सगाई तुड़वा दी थी। इसी बीच रविवार को किशोरी वापस लौट आई थी।

पूछताछ में उसने बताया कि वह नागझिरी गई थी, जहां से वह देवास होते हुए ओंकारेश्वर चली गई थी। सोमवार को महिला आरक्षक उसे लेकर कोर्ट में बयान दर्ज करवाने गई थी। बताया जा रहा है कि किशोरी कोर्ट परिसर से ही लापता हो गई। दिनभर उसकी तलाश की गई, मगर वह नहीं मिली। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Leave a reply