राजस्व विभाग की पार्सल क्रमांक-1 और 2 महिदपुर बस डिपो स्थित भूमि परिसम्पत्ति के निवर्तन हेतु नीलामी 11 सितम्बर को
उज्जैन 02 सितम्बर। मप्र राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन के राजस्व विशेषज्ञ द्वारा जानकारी दी
गई कि मप्र राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड भोपाल द्वारा मप्र राजस्व विभाग की पार्सल
क्रमांक-1 और 2 महिदपुर बस डिपो स्थित भूमि परिसम्पत्ति जिसका क्षेत्रफल क्रमश: 7720 और 6050
वर्गमीटर है, की बिक्री का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में प्रबंधन कंपनी द्वारा विगत 17
अगस्त को सम्पत्ति के विक्रय हेतु निविदा जारी की गई है। निविदा जमा करने की अन्तिम तिथि 8
सितम्बर 2023 निर्धारित की गई है। शासन द्वारा इस सम्पत्ति का रिजर्व मूल्य क्रमश: राशि 7.54
एवं 5.97 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
इस सम्पत्ति की नीलामी निविदा/ई-ऑक्शन के माध्यम से 11 सितम्बर को की जायेगी।
निविदा हेतु आवेदन एमपी ईटेण्डर ( www.mptenders.gov.in ) पर किया जा सकता है। अधिक
जानकारी के लिये सहायक लेखा अधिकारी श्री नवनीत दीक्षित (मो.नं.-8225942722) से भी सम्पर्क
किया जा सकता है।