भगवान बाबा महाकाल की नौवीं सवारी 04 सितम्बर सोमवार को निकाली गई, भगवान बाबा महाकाल की नौवीं सवारी धूमधाम से निकली
उज्जैन- भगवान बाबा महाकाल की नौवीं सवारी 04 सितम्बर सोमवार को निकाली गई। भगवान बाबा महाकाल की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर अपने नियमित मार्ग से होते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंची। भगवान बाबा महाकाल की नौवीं सवारी धूमधाम से निकली। सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का षोडशोपचार से पूजन-अर्चन किया गया। भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर की आरती के बाद रजत पालकी में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर नगर भ्रमण के लिए रवाना हुए। महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा सलामी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भगवान श्री चंद्रशेखर के नए मुखारविंद, नए रथ पर सवार थे। भक्तों को पहली बार इनके दर्शन हुए। सावन माह की आठ सवारियों के बाद ये नौवीं सवारी थी। अगले सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी।