उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को नियुक्ति-पत्र वितरित किये
उज्जैन 19 अगस्त। सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में उच्च
शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान
द्वारा संचालित मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को छह माह की निश्चित अवधि के लिये नियुक्ति-पत्र वितरित
किये। इस अवसर पर जनसेवा मित्रों से कहा कि कॉलेज में प्रवेश लेने से ही काम के रास्ते
खुल रहे हैं। चयनित जनसेवा मित्रों को बधाई देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का
क्रियान्वयन करवाने में शासन की मदद करें और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में मदद
करें।