45 लाख का 18 हजार किलो मावा जब्त
उज्जैन जिले के नागदा तहसील के एक गांव के कोल्ड स्टोरेज पर से जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरूवार को बड़ी छापामार कार्यवाही करते हुए 45 लाख रूपए मूल्य का करीब 18 हजार किलो मावा जब्त किया है। जब्त मावा के नमूने प्रयोगशाला में भेजे जा रहे है। इतनी बड़ी तादात में यह मावा अलग-अलग व्यापारियों का बताया गया है।
कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के निर्देश पर एडीएम अनुकुल जैन के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरूवार को नागदा तहसील के ग्राम रूपेटा में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज पर छापामार कार्रवाई की। यह कोल्ड स्टोरेज राजकुमार मेहता का बताया गया है। टीम को यहां से प्राथमिक जांच के दौरन कोल्ड स्टोरेज में रखा हुआ करीब 18 हजार किलोग्राम मावा मिला है। मावे की अनुमानित मूल्य करीब 45 लाख रूपए है। इसके अलावा परिसर में रखा हुआ करीब 200 सौ किलोग्राम मिल्क पावडर भी मिला है। जिसकी कीमत करीब 24 हजार रूपए है। विभाग के अधिकारियों ने रखे हुए मावे से नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जा रहे है। वहीं शेष मावा जब्त किया गया है। जांच रिपोट आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि यह मावा अलग-अलग व्यापारियों द्वारा यहां रखा गया था। अधिकारी जानकारी जुटा रहे है।