top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में आज और कल गैस एजेंसियां नहीं खुलेंगी

उज्जैन में आज और कल गैस एजेंसियां नहीं खुलेंगी


दीपोत्सव के चलते कुछ जरूरी सेवाओं में गुरुवार-शुक्रवार को परिवर्तन रहने वाला है। इसलिए जनता को चाहिए कि असुविधा से बचने के लिए इन बदलाव को ध्यान में रखें। शहर की गैस एजेंसियां दो दिन बंद रहेंगी। एलपीजी गैस एसोसिएशन के भगवानदास ऐरन ने बताया गुरुवार और शुक्रवार को एजेंसियां बंद रहेंगी। जिन ग्राहकों ने बुकिंग करवा रखी थी, उनमें से अधिकांश को ​बुधवार तक गैस टंकियां डिलीवरी कर दी गई है।

इधर, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के रवि लोहिया ने बताया गुरुवार को दीपावली पर पूजन के समय एक से चार घंटे तक शहर के पंप रहेंगे। पूजन के बाद पंप खुल जाएंगे। मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन के शिवकुमार शर्मा ने बताया सामान्य दिनों की तुलना में गुरुवार को आधी बसें चलेंगी। चालक-परिचालक सहित अन्य स्टाफ के अवकाश पर रहने से सभी बसें नहीं चल पाएंगी। शर्मा ने ये भी दावा कि यात्रियों को पूर्व की तरह ही हर रूट की बस मिलेगी।

दीपावली पर बिजली बंद हो तो करें शिकायत, टेलीफोन नंबर जारी

रोशनी के पर्व दीपावली पर बिजली कंपनी के अमले को 33-11 केवी उपकेंद्र वल्लभनगर, सिद्धवट, उपकेंद्र महाकाल, उपकेंद्र सेंटपॉल व गीता काॅलोनी के पास में तैनात किया है, जो कि बिजली बंद होने की शिकायत मिलने के बाद तत्काल सुधार कार्य करेंगे। हर जोन में तीन-तीन टीमें निम्न दाब व दो-दो टीम उच्च दाब की रहेगी।

पुराने शहर में वल्लभनगर जोन- 07342990745, खेड़ापति जोन- 2990748, नई सड़क जोन- 2990746, छत्रीचौक जोन- 2990751 तथा कार्तिक मेला जोन-299749 नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। वहीं नए शहर में फ्रीगंज व आसपास में कियोस्क जोन- 07342920112, मक्सी रोड जोन- 2920118, महाश्वेतानगर जोन-2920113, महानंदानगर जोन- 2920115 पर शिकायत कर सकेंगे। केंद्रीयकृत काॅल सेंटर 1912 पर भी शिकायत कर सकेंगे। इधर बुधवार को फ्रीगंज सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बंद हुई।

फायर ब्रिगेड भी तैयार, विभिन्न क्षेत्रों में खड़े किए वाहन

फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा दीपावली के चलते सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट मोड पर तैयारी पूरी कर ली गई है। फायर ब्रिगेड ने आतिशबाजी को ध्यान में रखकर शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में फायर फाइटर वाहन को खड़ा कर रखा है। साथ ही 20 कर्मचारियों की टीम बनाई है, जो फायर स्टेशन पर मौजूद रहेगी। यह कर्मचारी तीन शिफ्ट में काम करेंगे। फायर स्टेशन परिसर में अग्निशमन यंत्र एक साथ ही इकट्ठा कर लिए हैं। आग बुझाने वाले फोम की कैनें भी तैयार कर ली हैं। जरूरत पर 07342535243 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a reply