top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री की अपील का दिखने लगा है असर फुटपाथ पर दीपावली का सामान बेचने वाले विक्रेताओं से लोग कर रहे खरीददारी

मुख्यमंत्री की अपील का दिखने लगा है असर फुटपाथ पर दीपावली का सामान बेचने वाले विक्रेताओं से लोग कर रहे खरीददारी


उज्जैन- प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा गत दिनों अपील की गई थी कि वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिये दीपावली के अवसर पर रेहड़ी-पटरी वाले और
फुटपाथ पर दीपावली का सामान जैसे- दीपक, रंगोली, दीया-बत्ती, पूजन सामग्री, झाड़ू और सजावटी सामान बेचने वाले छोटे-छोटे विक्रेताओं से सामान खरीदा जाये, ताकि उनकी भी दीपावली आनन्दपूर्वक मन सके। इस अपील का जनता पर असर साफ दिख रहा है। शहर के विभिन्न स्थानों पर दीपावली पर्व का बाजार सज गया है तथा फुटपाथ और सड़क किनारे दीपावली से सम्बन्धित सामान बेचने वालों से लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा इन लोगों से कर न वसूल किये जाने के निर्देश भी दिये गये थे, जिससे छोटे विक्रेताओं की खुशी दोगुनी हो गई है। शहर के शहीद पार्क पर झाड़ू और शुभ-लाभ के स्टीकर का सामान बेच रही उषाबाई ने बताया कि वे पिछले दो-तीन दिनों से दीपावली से सम्बन्धित सामग्री की बिक्री कर रही हैं। नगर निगम का कोई भी कर्मचारी उनसे शुल्क लेने नहीं आया है। उनके जैसे छोटे-छोटे विक्रेताओं के लिये मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने करमुक्त व्यापार करने की छूट दी है। उषाबाई ने बताया कि वे पिछले तीन-चार सालों से केवल दीपावली पर्व पर सामान बेचा करती थी, परन्तु इस बार उन्हें अधिक आमदनी हुई है। इसके लिये वे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्यवाद देती हैं।

Leave a reply