top header advertisement
Home - उज्जैन << बड़ी दुकानों को देखकर लगता था कि हमसे कोई खरीददारी करने के लिये नहीं आयेगा परन्तु इस बार बहुत संख्या में लोगों ने खरीददारी की

बड़ी दुकानों को देखकर लगता था कि हमसे कोई खरीददारी करने के लिये नहीं आयेगा परन्तु इस बार बहुत संख्या में लोगों ने खरीददारी की


उज्जैन- दीपावली पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिये स्थानीय जनता से अपील की है कि वे पथ विक्रेताओं से सामान की  खरीददारी करें ताकि वे भी आनन्दपूर्वक दीपावली मना सकें। शहर के गोपाल मन्दिर पर लगे दीपावली के बाजार में देवीराम ठेले पर दीये की बत्ती बनाने के लिये रूई बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ सबकुछ रेडीमेड मिलने के कारण लोगों का रूख बड़ी दुकानों की तरफ अधिक हुआ करता था। वे पिछले तीन-चार सालों से दीपावली पर अलग-अलग सामान की बिक्री करते आ रहे हैं। उन्हें लगता था कि कोई उनसे खरीददारी करने के लिये इस बार नहीं आयेगा, क्योंकि आजकल समय की कमी के कारण अक्सर लोग रेडीमेड चीजों की खरीददारी करते हैं। देवीराम ने बताया कि इस बार काफी संख्या में लोग रूई की खरीददारी कर रहे हैं तथा उन्हें पिछली बार से कहीं अधिक आमदनी हुई है। साथ ही इस बार उन्हें ठेला लगाने का शुल्क भी नहीं देना पड़ रहा है, जिससे उनकी काफी बचत हो रही है। इस बार की दीपावली उनके लिये खुशियां
ज्यादा लेकर आई है। इसके लिये वे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्यवाद देते हैं।

Leave a reply