top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << तीसरी शादी करने वाला है देश से भागा विजय माल्‍या

तीसरी शादी करने वाला है देश से भागा विजय माल्‍या


विजय माल्या 62 साल की उम्र में पिंकी ललवानी से तीसरी शादी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों पिछले तीन साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे.

उन्हें कई इवेंट्स में भी साथ देखा जा चुका है. सूत्रों का कहना है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. हालांकि, अब तक दोनों की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

बताया जाता है कि हाल ही में पिंकी को माल्या के परिवार के साथ देखा गया था. उनके करीबी बताते हैं कि पिंकी के माल्या और उनके परिवार से अच्छे रिश्ते हैं. उनके परिवार वालों को भी पिंकी से एतराज नहीं है.

आपको बता दें कि पिंकी वैसे तो माल्या से उम्र में काफी छोटी हैं. उनके बारे में बताया जाता है कि उन्हें माल्या ने साल 2011 में किंगफिशर एयरलाइंस में एयर होस्टेस की जॉब दी थी.

बाद में माल्या और पिंकी करीब आ गए. कुछ समय बाद लालवानी किंगफिशर के एड में देखी गई. वे किंगफिशर कैलेंडर के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं.

भारत से जाने के बाद वे माल्या के साथ लंदन से करीब हेर्टफोर्डशायर में रह रही हैं. साल 2016 में जब विजय मामला बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये लेकर भागे थे तब पिंकी भी उसके साथ थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में दोनों ने साथ रहने की तीसरी सालगिरह मनाई.

Leave a reply