top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बाबा साहेब अंबेडकर अब कहलाएंगे डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर, यूपी में पास हुआ प्रस्ताव

बाबा साहेब अंबेडकर अब कहलाएंगे डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर, यूपी में पास हुआ प्रस्ताव



लखनऊ। देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के नाम में बदलाव किया गया है और अब से वो डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर कहलाएंगे। इस बदलाव में उनके नाम में बाबा साहेब के पिता का नाम भी जोड़ दिया गया है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने बाबा साहेब के नाम में बदलाव का प्रस्ताव दिया था जिसके बाद यूपी सरकार ने इस आदेश को पारित कर दिया है। इसके बाद अब राज्य के सभी सरकारी कागजातों और रिकॉर्ड्स में बाबा साहेब का नाम बदलकर डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर किया जाएगा।

खबरों के अनुसार यूपी की योगी सरकार ने बुधवार रात ही इस आदेश को मंजूरी दे दी और साथ ही तत्काल राज्य के सभी सराकरी कार्यालयों और उच्च न्यायालय को उनके रिकॉर्ड्स में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जगह डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर करने के लिए कहा है।

दरअसल, बाबा साहेब ने संविधान की बुक में अपने हस्ताक्षर इसी नाम से किए हैं। डॉ. आंबेडकर महासभा के डायरेक्टर डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि यह कैंपने राज्य के राज्यपाल राम नाइक द्वारा दिसंबर 2017 में शुरू की गई थी जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र लिखकर बाबा साहेब का नाम सही लिखने की अपील की गई थी। इसमें उन्होंने बाबा साहेब के नाम की स्पेलिंग गलत होने का जिक्र भी किया था।

Leave a reply