किसानों को गेहूं का 204 करोड़ रूपये का भुगतान
उज्जैन | समर्थन मूल्य पर उज्जैन जिले में गेहूं की खरीदी निरन्तर जारी है। 6 अप्रैल की शाम तक की स्थिति में जिले में एक लाख 62 हजार 199 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। खरीदे गये गेहूं का मूल्य 220 करोड़ रूपये है। इसके विरूद्ध किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से 204 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। जिले में अब तक 45 हजार 955 किसानों को एसएमएस से गेहूं खरीदी केन्द्र पर लाने की सूचना भेजी गई है। जिले में एक लाख 37 हजार 498 मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन भी किया जा चुका है।