top header advertisement
Home - उज्जैन << स्थानीय वरिष्ठ नागरिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए बूथ स्तर पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम

स्थानीय वरिष्ठ नागरिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए बूथ स्तर पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम



6 अप्रैल प्रातः सूर्योदय के साथ ही बूथ के चिन्हित स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की चहल कदमी शुरू हो गयी अवसर था भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं लिए  सबसे बड़े दिन का ये पर्व था भाजपा के 38 वे स्थापना दिवस का , जिसे सभी कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोर शोर और रचनात्मक तरीके से मनाया ! जिसमे बुजुर्गों का सम्मान सार्वजनिक प्याऊ का शुभारम्भ जैसे प्रेरणात्मक कार्यक्रम शामिल रहे ! एवं सांयकाल  को सभी मंडलों में 20 फीट ऊँचे ध्वज को लगाकर मिठाई वितरण कर आतिश बाज़ी भी की गयी 
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के 38 वे स्थापना दिवस को पुरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इसी श्रंखला में उज्जैन भाजपा द्वारा भी जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी ने नेतृत्व एवं जिला प्रभारी श्री नेमीचंद जी जैन के आतिथ्य में पुरे नगर में 461 बूथ पर स्थापना दिवस का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया इसके लिए मंडल अध्यक्ष अपने अपने मंडल में तय वार्ड प्रभारीयों के साथ पूर्व से ही आयोजन की योजना बना रहे थे ! इस बार आयोजन की खास बात ये रही की प्रत्येक बूथ स्तर पर उसी मतदान केंद्र पर रहने वाले वरिष्ठ नागरिक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया , सर्वप्रथम भाजपा के पितृपुरुष भाजपा के आदर्श डॉ श्य्माप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर एवं भाजपा का झंडा लगाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरवात की गयी ! वरिष्ठों के पैर छु आशीष लेकर एवं उपस्तिथ रहवासियों को तिलक लगाकर भारतीय जनता पार्टी के उद्घोष के साथ प्रफुल्लित मन से आयोजन आरम्भ हुआ ! कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ तय वक्ता द्वारा भाजपा का इतिहास विषय का वाचन किया गया एवं संघर्ष काल से उपस्तिथ लोगो को अवगत कराया गया !
इस अवसर पर जिलाध्य्क्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी ने कहा की आज का दिन भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्त्ता के लिए गौरव का दिन है क्यू की अवसर है विश्व की सबसे बड़े राजनैतिक संगठन भाजपा के 38 वे स्थापना दिवस का निश्चित रूप से हमें गर्व की अनुभूति के साथ इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए की संगठन को इस मुकाम तक पहुँछाने के लिए हमने अनेकों अनेक मणियाँ खोई है  एवं उन्ही के संघर्ष से आज हमें इस वटवृक्ष की छाया का सुखद अनुभव हो रहा है !श्री गाँधी ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा की हमें ये भी हमेशा याद रखना चाहिए की निरंतर गति ही सगठन को बुलंदियों पर ले जाती है इसलिए अपने इस संगठन हेतु हमें भी सतत रूप से जनता के बिच पहुंचकर उनके सुख दुःख में साथ खड़े रहना है यही हमारे संगठन की मजबूती का मूल मन्त्र है !
            इस अवसर पर उर्जा  मंत्री श्री पारस जैन ने संबोधित करते हुए कहा की हमारे पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं भाजपा के पितृपुरुष     श्री कुशाभाऊ ठाकरे की बूथ स्तर की इकाई के गठन एवं उस पर जनहितेषी आयोजन को वर्तमान राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह एवं प्रदेश अध्य्स्ख श्री नन्दकुमार सिंह चौहान ने अपनी कार्यकुशलता के चलते साकार किया है !
         विधायक डॉ मोहन यादव महापौर श्रीमति मीना जोनवाल ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा की निरंतर समाज के बिच रहकर समाज हितेषी कार्य करना ही हमरे संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल जी का सपना था जिसे आज हमारा कार्यकर्त्ता पूरी निष्ठां के साथ साकार कर रहा है ! 
इस अवसर पर महामंत्री श्री सुरेश जी गिरी , श्री विवेक जोशी , श्री राजेंद्र झालानी , श्री अनिल जैन कालुहेड़ा ,श्री ऋषि राज अरोरा , श्री राजकुमार जटिया श्री अश्विन परिहार ,विनोद बारबोटा , मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत सेन , श्री हेमंत व्यास , श्री आनंद सिंह खिची , श्री मोहन जैसवाल , श्री विनोद गुप्ता , श्री सुनील भदोरिया , श्री सतीश राठोर , श्री पंकज मिश्र श्री संजीव खन्ना सहित सभी पदाधकारीगण एवं कार्यकर्त्ता अपनी व्यवस्था के तहत आयोजन में शामिल हुए !

 

Leave a reply