top header advertisement
Home - उज्जैन << 8 अप्रैल को जिला स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं वयोश्री सम्मान कार्यक्रम

8 अप्रैल को जिला स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं वयोश्री सम्मान कार्यक्रम



1500 वयोवृद्धजनों को एक करोड़ की लागत के सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे
उज्जैन । आठ अप्रैल को पोलिटेक्निक कॉलेज ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं वयोश्री सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में एलिम्को तथा सामाजिक न्याय द्वारा कुल एक करोड़ रूपये से अधिक राशि के सहायक उपकरण 1500 से अधिक वयोवृद्ध लोगों को प्रदान किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत भी शामिल होंगे। वयोश्री सम्मान कार्यक्रम में 1100 वृद्धजनों को एकसाथ श्रवण यंत्र प्रदान किये जायेंगे।

कार्यक्रम के आयोजन के सिलसिले में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज गुरूवार को विभिन्न जिला अधिकारियों की पोलिटेक्निक कॉलेज सभाकक्ष में बैठक ली तथा दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया कि प्रदान किये जाने वाली सामग्री के किट ग्रामवार तैयार कर लें, जिससे हितग्राहियों को सामग्री देने में आसानी हो। उन्होंने निर्देशित किया  कि कार्यक्रम में जिले के सभी कोटवार, आशा कार्यकर्ता, सरपंच, ग्रामीण रोजगार सहायक एवं शहर की आंगनवाड़ियों की कार्यकर्ता वृद्धजनों की सहायता के लिये सहायक के रूप में कार्यक्रम में शामिल हों।

सौ स्टॉल लगेंगे, आनन्द घर का मॉडल बनेगा
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के दौरान कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कार्यक्रम स्थल पर सौ स्टॉल लगाने के निर्देश दिये हैं। इन स्टॉलों पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी एवं लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराये जायेंगे। इसी के साथ मंच के दांयी ओर आनन्द घर का मॉडल बनाते हुए एक आदर्श आनन्द घर में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को प्रदर्शित किया जायेगा। कलेक्टर के अनुसार ओडीएफ घोषित होने वाली सभी ग्राम पंचायतों में आनन्द घर स्वीकृत किये जायेंगे।

10.30 बजे से प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा
जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में प्रात: 10.30 बजे से सरपंचों एवं ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के बारे में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुजानसिंह रावत प्रशिक्षण देंगे। कृषि महोत्सव के बारे में उपायुक्त सहकारिता डॉ.मनोज जायसवाल किसानों को प्रशिक्षण देंगे। इसी तरह सामाजिक न्याय विभाग की दिव्यांजनों के लिये चलाई जा रही यूडीआईडी स्कीम के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।

दन्त चिकित्सकों की टीम बत्तीसी लगाकर देगी
वरिष्ठजनों के लिये कार्यक्रम स्थल पर दन्त चिकित्सकों की टीम द्वारा एक कैम्प लगाया जायेगा। यहां पर चिकित्सकों की टीम पूर्व में परीक्षण के दौरान लिये गये नाप अनुसार वृद्धजनों को बत्तीसी लगाकर देगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास को इस कार्य की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये गये हैं।

एलिम्को द्वारा दी जाने वाली सामग्री
नि:शक्तजनों के लिये कृत्रिम अंग निर्माण करने वाली केन्द्र सरकार की इकाई एलिम्को द्वारा इस कार्यक्रम में 75 लाख रूपये की लागत से एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 35 लाख रूपये की लागत से हितग्राहियों को सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे। इनमें प्रमुख रूप से वॉकिंग स्टिक, व्हील चेयर, क्रचएल्बो, हियरिंग एड्स जिंक बैटरी सहित, क्रचएक्सिला, ट्रायपॉट, फोल्डेबल वॉकर, टेट्रापॉड, आर्टिफिशियल डेंचर्स (बत्तीसी), स्पेक्टेकल्स आदि कुल 4206 तरह के उपकरण 2145 हितग्राहियों को प्रदान किये जायेंगे।

अधिकारियों की ड्यूटी लगाई
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने 8 अप्रैल को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले एवं वयोश्री कार्यक्रम के लिये विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए आदेश जारी कर दिये हैं। जारी आदेश के अनुसार नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह सम्पूर्ण कार्यक्रम व्यवस्था के प्रभारी होंगे तथा इनका सहयोग अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास करेंगी। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी को कार्यक्रम स्थल पर सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी बनाया है तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व डीएसपी यातायात श्री उपाध्याय को कार्यक्रम स्थल पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है।

कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री भविष्य खोबरागड़े, जिले के सभी एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल को वरिष्ठजनों हेतु कार्यक्रम स्थल पर चयन सूची अनुसार उपस्थित कराना, बैठक व्यवस्था, जनपदवार एवं नगरीय निकायवार हितग्राहियों को चयन अनुसार उपकरण सामाजिक न्याय विभाग से प्राप्त कर वितरण सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा है। एसडीएम उज्जैन श्री क्षितिज शर्मा एवं खाद्य नियंत्रक श्री आरके वाइकर को भोजन व्यवस्था, सहायक कलेक्टर सुश्री रानी बंसल को मंच व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव को जनसुनवाई के काउंटर तैयार रखने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास व सिविल सर्जन डॉ.एमएल मालवीय को सहायक उपकरण निर्माण एवं परीक्षण हेतु सम्पूर्ण कार्यशाला की स्थापना करने, चश्मे के निर्माण एवं परीक्षण हेतु सम्पूर्ण कार्यशाला स्थापित करने, कृत्रिम अंग निर्माण निगम के निर्माण एवं परीक्षण हेतु सम्पूर्ण कार्यशाला की स्थापना करने तथा कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल बोर्ड सम्बन्धी सम्पूर्ण व्यवस्था बनाये रखने के लिये कहा गया है। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री सीएल पंथारी को हितग्राहियों की सूची व उपकरण निकायों को हस्तांतरित करने, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल एवं सुबोध जैन को कार्यक्रम स्थल पर मंच, डोम एवं ग्रीन रूम के निर्माण, उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएस कनेल को साजसज्जा, फ्लावर डेकोरेशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के श्री आरके श्रीवास्तव को पीने के पानी की व्यवस्था करने, विद्युत मण्डल के कार्यपालन यंत्री को बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जनरेटर लगाने, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव को कार्यक्रम के फ्लेक्स बैनर तैयार करने, पास जारी करने, उप संचालक जनसम्पर्क श्री पंकज मित्तल को कार्यक्रम की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी तथा पत्रकारों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a reply