दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना आज से
उज्जैन । दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना का शुभारम्भ 7 अप्रैल से किया जा रहा है। उज्जैन में शाम 6.30 बजे नानाखेड़ा पर वृहद आयोजन कर रसोई की शुरूआत की जायेगी। इस रसोई में जरूरतमन्द व्यक्तियों को पांच रूपये में भरपेट भोजन दिया जायेगा। मध्य प्रदेश में दीनदयाल रसोई योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में करेंगे और इस कार्यक्रम को प्रदेश के सभी जिलों में एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा।