पल्स पोलियो का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा हुआ
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास ने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम अन्तर्गत 2, 3 एवं 4 अप्रैल को पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण आयोजित किया गया था, जिसमें 0 से 5 वर्ष तक की उम्र के लगभग 285539 बच्चों को दवा पिलाई गई। यह लक्ष्य का 101 प्रतिशत है।
उल्लेखनीय है कि भारत को पोलियोमुक्त देश घोषित किया जा चुका है। यही कारण है कि अब पोलियो के प्रकरण देखने को नहीं मिलते हैं, लेकिन शासन जड़-मूल से इस बीमारी को समाप्त करना चाहता है, अत: थोड़ा भी अवसर पोलियो वायरस को पुन: सक्रिय होने के लिये नहीं दिया जा सकता। अत: निरन्तर प्रतिवर्ष पल्स पोलियो कार्यक्रम बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिये आयोजित किया जाता है।
अभियान के दौरान सम्पूर्ण जिले में प्रथम दिन बूथ पर 214808 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई, जो कुल लक्ष्य का 71 प्रतिशत था। प्रथम दिवस शेष रह गये बच्चों को 3 व 4 अप्रैल को घर-घर जाकर 70731 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई।
इस प्रकार से कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्रिस्तरीय सुपरविजन एवं मॉनीटरिंग सिस्टम का उपयोग कर लक्ष्य को प्राप्त किया गया। अभियान को सफल बनाने के लिये विभाग द्वारा प्रत्येक गांव में स्कूलों के बच्चों के सहयोग से प्रचार-प्रसार का आयोजन भी किया गया। सम्पूर्ण जिले में सकारात्मक वातावरण बनाये रखने के लिये विभाग द्वारा पोलियो रथ का निर्माण कर सम्पूर्ण जिले में ग्राम स्तर तक चलाया गया।