top header advertisement
Home - उज्जैन << विशेषज्ञ आयुर्वेद ऑनलाइन परीक्षा-2015 के परिणाम घोषित

विशेषज्ञ आयुर्वेद ऑनलाइन परीक्षा-2015 के परिणाम घोषित


 

उज्जैन । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने विशेषज्ञ आयुर्वेद ऑनलाइन परीक्षा-2015 के लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इसे आयोग की वेबसाइट www.mppsc.com, www.mppscdemo.in और www.mppsc.in पर देखा जा सकता है।  साक्षात्कार के लिये प्रावधिक अर्ह अभ्यर्थियों के लिये अनुप्रमाणन एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आयोग ने लिखित परीक्षा में चयनित आवेदकों से कहा है कि वे अनुप्रमाणन एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म डाउनलोड कर विधिवत भरकर दोनों फार्म के साथ जन्म-तिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, विकलांगता प्रमाण-पत्र और परीक्षा के लिये भरे गये आवेदन-पत्र की प्रति, अन्य सभी प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छाया-प्रति सहित संलग्न कर 26 अप्रैल तक आयोग कार्यालय में भिजवाएं।

विशेषज्ञ आयुर्वेद के 8 रिक्त पदों की पूर्ति के लिये इंदौर स्थित परीक्षा केन्द्र पर 19 फरवरी-2017 को लिखित परीक्षा ली गयी थी। इनमें 22 आवेदक साक्षात्कार के लिये चयनित हुए हैं।

Leave a reply