ग्रामोदय अभियान का प्रशिक्षण आज, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रजनीश वैश्य देंगे मार्गदर्शन
उज्जैन । म.प्र. शासन द्वारा आगामी 14 अप्रेल से 31 मई तक चलाये जाने वाले ग्रामोदय से भारत उदय अभियान का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण 7 अप्रेल शुक्रवार को मेला कार्यालय में पूर्वाह्न 10.30 बजे से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में अतिरिक्त मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण श्री रजनीश वैश्य मार्गदर्शन देंगे। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा भी उपस्थित रहेगे।
संयुक्त आयुक्त राजस्व श्री प्रतीक सोनवलकर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण पूर्वाह्न 10.30 से सांय 5 बजे तक आयोजित होगा। इसमें अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।