*मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 30 जोडो का सामूहिक विवाह संपन्न*
*उज्जैन* । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की लोकप्रिय मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन बुधवार रामनवमी के शुभ अवसर पर नवग्रह शनि मंदिर त्रिवेणी पर किया गया ।
नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं निकाह आयोजन शिक्षण व सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सोनगरा ने बताया कि तीस जोडो का सामूहिक विवाह शासन की योजना के तहत किया गया । शासन की और से कन्याओं के विवाह के लिए पाच हजार का दहेज व रकम आदि दी गई । आपने बताया कि वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए विधायक श्री मोहन यादव, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल चंदेल, निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, भाजपा नेता येन्द्र राठौर,पत्रकार एवं सांसार प्रतिनिधि श्री महेन्द्रसिह बैस, पार्षद बहन डाँ योगेश्वरी राठौर, प्रेमलता बैन्डवाल, सतीश राठौर, संतोष कपूर , गोपाल राठौर, लोकेश लांभाते, शिवनारायण राठौर जितेन्द्र राठौर, पत्रकार धर्मेन्द्र राठौर, अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन राहुल राठौर ने किया एव आभार पार्षद बहन योगेश्वरी राठौर ने माना ।