top header advertisement
Home - उज्जैन << भए प्रकट गोपाला, दीनदयाला

भए प्रकट गोपाला, दीनदयाला



उज्जैन। क्षीरसागर स्थित मानस भवन पर रामनवमी पर श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। भए प्रकट गोपाला, दीनदयाला, जैसे संगीतमय भजनों के बाद दोपहर 12 बजे रामलला के जन्मोत्सव पर महाआरती की गई। 
सचिव डाॅ. दिनेश सुखनंदन जोशी के अनुसार पं. संतोष शर्मा के आचार्यत्व में अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरीजी महाराज तथा महाकाल मंदिर प्रशासक अवधेश शर्मा ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी तथा पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बद्रीनारायण पाटीदार, रामगोपाल मंत्री, राधेश्याम पाटीदार, जुगल किशोर धामानी, अजय शर्मा, मनोज जोशी, अमृतलाल अमृत, संजय व्यास, मनमोहन मंत्री, रामगोपाल अग्रवाल, पवन हरभजनका, रमेश दीक्षित, अमृत भय्या, बजरंग हरभजनका, वेदप्रकाश शर्मा, गोविंद खंडेलवाल, मंगल नाहर, नारायण उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

Leave a reply