आदर्श बलाई समाज समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित
उज्जैन। शंकरपुर आदर्श बलाई समाज समिति सांवरिया मंदिर मक्सी रोड उज्जैन की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16वें सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत हुये इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के 51 जोड़े परिणय सूत्र में बँधे। सम्मेलन से पूर्व एक चल समारोह निकला जिसमें बड़ी संख्या में लोग और वर वधू सम्मिलित हुए।
आदर्श बलाई समाज समिति साँवरिया मंदिर शंकरपुर की ओर से आयोजित 16वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में विशेष रूप से सांसद चिंतामणि मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, विधायक सतीश मालवीय ने परिणय सूत्र में बँध रहे वर वधू को आशीर्वाद दिया। शंकरपुर में आयोजित हुये विवाह सम्मेलन में जिला पंचायत सदस्य करण कुमारीया, जनपद सदस्य सतीश मालवीय, पूर्व तहसीलदार प्रधान सहित समाज अध्यक्ष कांशीराम चैहान, मुकेश परमार, मांगीलाल चैहान, बबीता चैहान, तेजाराम चैहान, गणेश धाकड़, उमेश चैहान, विश्वास जलवाय आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।