top header advertisement
Home - उज्जैन << अग्रवाल समाज का अ.भा. परिचय सम्मेलन 8 एवं 9 अप्रैल को

अग्रवाल समाज का अ.भा. परिचय सम्मेलन 8 एवं 9 अप्रैल को



उज्जैन। श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक द्वारा अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 8 एवं 9 अप्रैल को इंदौर रोड़ स्थित मित्तल एवेन्यू में आयोजित किया जा रहा है।
संस्था सचिव पुरूषोत्तम मोदी ने बताया कि द्वितीय अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का शुभारंभ 8 अप्रैल को प्रातः 10 बजे महाराजा श्री अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया जाएगा। सम्मेलन में देशभर से अब तक 700 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। म.प्र., उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, कलकत्ता से युवक-युवती आकर अपने पसंद का जीवनसाथी ढूंढेंगे। संस्था अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि भव्य स्तर पर आयोजित होने वाले सम्मेलन की सफलता के लिए 200 सेअधिक अग्रजनों की टीम जुटी है जो पिछले 3 माह से आयोजन की सफलता के लिए न सिर्फ देशभर से इंट्रियां प्राप्त कर रही है बल्कि इस प्रयास में भी है कि परिचय सम्मेलन के माध्यम से रिश्ते तय हों। सम्मेलन स्थल पर पत्रिका मिलान के लिए कम्प्यूटर के साथ-साथ पंडितजी भी रहेंगे तथा सम्मेलन में बाहर से आने वालों के लिए समाज की धर्मशालाएं आवास हेतु निःशुल्क रहेगी। जबकि कुछ होटलें 50 प्रतिशत राशि में उपलब्ध रहेंगी। सम्मेलन में पुरूषोत्तम मोदी, अशोक गर्ग, सुरेन्द्र मित्तल, मुन्ना काका, शैलेन्द्र मित्तल की अहम भूमिका रहेगी।

Leave a reply