top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर भ्रमण पर निकली साईबाबा की पालकी

नगर भ्रमण पर निकली साईबाबा की पालकी



उज्जैन। रामनवमी के अवसर पर बुधवार सुबह अलखधाम नगर स्थित सांई बाबा का पूजन अभिषेक हुआ तथा शाम 6 बजे पालकी नगर भ्रमण पर निकली। 
ट्रस्टी ओम बंसल एवं प्रबंधक हुकुमचंद सोनी ने बताया कि सांई मंदिर पर रामनवमी पर संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर की उपस्थिति में सुबह 9 बजे बाबा का गंगाजल, दूध, दही, शहद, शकर से अभिषेक हुआ। शाम 6 बजे साईं बाबा की पालकी निकली जो शास्त्री नगर, सिंधी काॅलोनी चैराहे, इंदौर रोड़ होती हुई पुनः साईं मंदिर पहुंची। रास्ते भर नुकती प्रसाद का वितरण हुआ। रास्ते में जहां-जहां से पालकी गुजरी वहां साईं भक्तों द्वारा अपने घरों के बाहर दीप प्रज्जवलित किये तथा पालकी पर पुष्पवर्षा की। पालकी में विशेष रूप से पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, बहादुरसिंह राठौर सहित अन्य उपस्थित थे। 

Leave a reply