top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री अनन्तराव भिड़े उद्योग भवन का लोकार्पण हुआ

श्री अनन्तराव भिड़े उद्योग भवन का लोकार्पण हुआ



उज्जैन । उज्जैन शहर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में आज श्री अनन्तराव भिड़े उद्योग भवन का लोकार्पण ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन द्वारा किया गया। मक्सी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में भवन का लोकार्पण करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिना शासन की मदद के उद्यमियों द्वारा अपना स्वयं का भवन तैयार कर लिया गया है, यह प्रशंसनीय है। इस भवन के माध्यम से जिले में औद्योगिक गतिविधियां तेज होंगी और लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू ने इस अवसर पर कहा कि भवन अच्छा बना है, किन्तु इस भवन में उतनी ही अच्छी औद्योगिक गतिविधियां हों, यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। श्री नातू ने भवन में मेंटेनेंस एवं प्रबंधन पर जोर दिया।

इस अवसर पर उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री लघु उद्योग भारती श्री प्रकाशचन्द्र, राष्ट्रीय लघु उद्योग भारती के श्री ओमप्रकाश मित्तल, नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय सचिव लघु उद्योग भारती श्री सुधीर दाते, प्रान्त प्रभारी लघु उद्योग भारती श्री उल्लास वैद्य, प्रान्ताध्यक्ष डॉ.नेमीचन्द जैन, महामंत्री श्री राजेश मिश्रा, श्री चरणजीतसिंह कालरा, श्री अतीत अग्रवाल, श्री मुर्तजा बड़वाहवाले, श्री श्रीपाद जोशी मौजूद थे।

Leave a reply