वयोश्री कार्यक्रम एवं जिला अन्त्योदय मेले के आयोजन की बैठक आज
उज्जैन । पोलिटेक्निक कॉलेज ऑडिटोरियम में 6 मार्च को प्रात: 11 बजे वयोश्री कार्यक्रम एवं जिला अन्त्योदय मेले के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे करेंगे। बैठक में सभी जिला अधिकारी, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा सभी महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों को शामिल होने के निर्देश दिये गये हैं।