वयोश्री कार्यक्रम एवं जिला अन्त्योदय मेला 8 अप्रैल को
उज्जैन । वयोश्री कार्यक्रम एवं जिला अन्त्योदय मेले का आयोजन 8 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर उज्जैन में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को नगर परिषदों व ग्राम पंचायतों के माध्यम से लाया जायेगा। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इस समबन्ध में सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे कार्यक्रम आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।
कार्यक्रम स्थल पर प्रत्येक नगर परिषद एवं जनपद पंचायतों के अपने-अपने स्टॉल लगेंगे। इसी के साथ कुल सौ स्टॉल लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक नगर परिषद अपने हितग्राहियों को साथ लेकर आयेंगे। इसी तरह प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव अथवा रोजगार सहायक वरिष्ठजनों को साथ लेकर आयेंगे। यह सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है कि वृद्धजनों की उम्र 60 से 70 के मध्य हो और वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हों। बीमार अथवा कमजोर वृद्धजनों को इस कार्यक्रम में नहीं लाने के लिये हिदायत दी गई है। साथ ही यह कहा गया है कि उन्हीं हितग्राहियों को लेकर आया जाये, जिनका परीक्षण उपरान्त उपकरण वितरण हेतु चयन किया गया है। नये हितग्राही भी लाये जा सकते हैं, किन्तु उनकी आयु 60 से 70 के बीच होना आवश्यक है। जिन वाहनों से वृद्धजनों को लाया जायेगा, उनमें फर्स्टएड बॉक्स अनिवार्य रूप से रखने, पीने का ठण्डा पानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। हितग्राही वाली गाड़ियों को कार्यक्रम स्थल के अन्दर तक प्रवेश करने की अनुमति होगी। कार्यक्रम पश्चात हितग्राहियों को उपकरण सहित घर तक छोड़ने की जिम्मेदारी भी सम्बन्धित निकाय की सुनिश्चित की गई है।