top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्राम उदय से भारत उदय का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित होगा

ग्राम उदय से भारत उदय का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित होगा



उज्जैन । प्रदेश में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान वृहद रूप से संचालित किया जाना है। अभियान संचालन के लिये संभाग स्तर पर 6 अप्रैल से 10 अप्रैल के मध्य संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। इसमें संभाग के सभी कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग के साथ ही सम्बन्धित जिले के प्रत्येक विकास खण्ड से एक-एक चयनित मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण देने हेतु राज्य स्तर से वरिष्ठ अधिकारियों को नामांकित किया गया है। उज्जैन संभाग के लिये श्री रजनीश वैश्य उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं पदेन अपर मुख्य सचिव को तथा सहयोग के लिये श्री अतुल श्रीवास्तव राज्य कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन को नामांकित किया गया है।

Leave a reply