तेज हवाओं से कपकपाया शहर, गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए लोग
उज्जैन @ शहर में हवा की दिशा बदलने के साथ ही हवा की रफ्तार भी तेज हो गई। पूरा दिन शीतलहर ने लोगों को कंपकंपाया। ठंडी हवा के असर से दिन में पारा लगभग एक डिग्री कम हो गया। एक सप्ताह से शहर में हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिमी बनी हुई थी। सोमवार को इसकी दिशा बदलकर उत्तर-पश्चिमी हो गई। शीतलहर के साथ दिनभर बादल भी छाए रहे, जिससे तेज धूप नहीं निकली आैर लोगों को दिन में भी गर्म वस्त्र पहनने पर मजबूर होना पड़ा। दिन में अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री कम होकर 25.0 डिग्री हो गया। दिनभर चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलती रही। सोमवार सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। इधर रात में तापमान बढ़ने से ठंड से कुछ राहत मिली है। मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया सोमवार से हवा की दिशा में परिवर्तन हुआ है। जिससे एक-दो दिनों में दिन और रात में पारा कम होने की संभावना है।