top header advertisement
Home - उज्जैन << मकर संक्राति पर महाकाल में उमडेंगे श्रद्धालु

मकर संक्राति पर महाकाल में उमडेंगे श्रद्धालु


Ujjain @ मकर संक्रांति पर्व पर देशभर के श्रद्धालु उज्जैन में स्नान-दान पुण्य और ज्योतिर्लिंग महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ेंगे। मंदिर प्रबंध समिति ने पर्व पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए दर्शन व्यवस्था तय की है। 

       संक्रांति पर भस्मारती के बाद सुबह 6 बजे बाद ही गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को नंदीहॉल के पीछे बेरिकेड्स से लाइन चलाकर दर्शन कराए जाएंगे। गर्भगृह में प्रवेश बंद के दौरान श्रद्धालु पर्व के दिन भगवान महाकाल को सभामंडप में चांदीगेट के पास लगे पात्र के जरिए जल-दूध व पंचामृत आदि चढ़ा सकेंगे। मंदिर प्रशासन के अनुसार संक्रांति शनिवार को है। इस दिन अधिक भीड़ उमड़ेगी। इसके अगले दिन रविवार की छुट्टी है। इसे देखते हुए प्रवेश रखा जाएगा। यदि भीड़ कम रहती है तो प्रवेश अंदर से भी चालू रख सकते हैं। 

Leave a reply