एमपीसीए में उज्जैन रिप्रेजेंटेटिव वाइस प्रेसीडेंट कालूहेड़ा डिस्क्वालिफाई
Ujjain @ सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के तहत राज्य क्रिकेट संघों पर भी लागू हुए नियमों के तहत पहले ही मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) से चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया, अध्यक्ष संजय जगदाले, उपाध्यक्ष अशोक जगदाले और डॉ. महेंद्रकुमार भार्गव अपने पदों से हट गए है । लेकिन अब जिलों के डिवीजन रिप्रेजेंटेटिव वाइस प्रेसीडेंट पर नियमों के तहत अयोग्य हो गए है।
जैसा कि एमपीसीए में पुराने नियमों के तहत तीन उपाध्यक्ष चुनाव के जरिये चुने गए थे, जबकि तीन प्रतिनिधि के रूप में चुने गए थे। इनमें उज्जैन के अध्यक्ष महेंद्रसिंह कालूखेड़ा, चंबल डिवीजन के अध्यक्ष प्रशांत मेहता और होशंगाबाद के अध्यक्ष कपिल फौजदार भी पद के लिए अयोग्य हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने नौ -नौ साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, बल्कि कालूखेड़ा तो 70 की उम्र के पार भी हो चुके हैं। साथ ही लोढ़ा कमेटी के नियमानुसार किसी भी संस्थान का प्रतिनिधि एसोसिएशन में नहीं रह पाएगा। इस संबंध में महेन्द्रसिंह कालूहेड़ा से बात करना चाही लेकिन उनसे चर्चा नहीं हो सकी।