पहले ही दिन 322 मरीजों का परीक्षण, 19 का हुआ ऑपरेशन
उज्जैन। भारतीय जैन संगठन द्वारा निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर शुभारंभ सोमवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में हुआ। पहले ही दिन शिविर में 322 मरीजों का परीक्षण हुआ तथा 19 सफल ऑपरशन हुए। कैलिफोर्निया तथा न्यूयार्क से आये चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।
बीजेएस के राज्य उपाध्यक्ष ओम जैन के अनुसार सुप्रसिध्द प्लास्टिक सर्जन डॉ. शरदकुमार दीक्षित की स्मृति में आयोजित शिविर का शुभारंभ ट्रस्टी बाबूलाल जैन, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. वी.के. महाडिक, राष्ट्रीय कार्यकारिण सदस्य बीजेएस साशा जैन, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप व्यास के आतिथ्य में हुआ। शिविर में कैलिफोर्निया से आए डॉ. मैट जॉनसन, डॉ. राहुल सेठ, लिब्रस्का से वाट्स जॉनसन, न्यूयार्क से डॉ. सुप्रिया दीक्षित, डॉ. इरिम सलिक, डॉ. मनोज इब्राहिम, डॉ. हनीटोकिका, डॉ. रूमामिला, डॉ. कृष्णा वरना, डॉ. लुअन्नेडरर्स, डॉ. आगस्तीन मोस्कटेलो ने अपनी सेवाएं दी। संगठन के गौरव बाफना, विनय दाता, विपुल जैन, कपिल जैन, मनीषा ओरा, कल्पना सुराना, प्रमिला कंकरेचा, कल्पना विजय सुराना, परिधि दाता, अंशु बाफना, अमित कटारिया, अभय धारिवाल, साशा जैन सहित आरडी गार्डी के पोस्ट ग्रेज्युएट करने वाले विद्यार्थियों ने भी सहयोग दिया। ओम जैन के अनुसार 12 जनवरी तक चलने वाले शिविर में प्रतिदिन अमेरिका के सुप्रसिध्द चिकित्सकों द्वारा कठे-फटे होंठ एवं तालु, नाक व कान की बाहरी विकृति, चेहरे के दाग, पलका की विकृति से ग्रस्त मरीजों के निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।