top header advertisement
Home - उज्जैन << स्व. यादव की पुण्यतिथि पर मरीजों को कम्बल, बच्चों को गर्म कपड़े वितरित

स्व. यादव की पुण्यतिथि पर मरीजों को कम्बल, बच्चों को गर्म कपड़े वितरित


उज्जैन। पूर्व उप महापौर स्व. प्रेमनारायण यादव की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला चिकित्सालय में मरीजों को कम्बल वितरण एवं चरक भवन में बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी, स्टेट बॉडी बिल्डिंग के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, कांग्रेस नेता महेश सोनी, कैलाश विजयवर्गीय, अजीतसिंह ठाकुर, करण कुमारिया, संजय ठाकुर, अजीतसिंह, यादव समाज अध्यक्ष प्रहलाद यादव, हरनामसिंह यादव, पूर्व पार्षद देवव्रत यादव, रवि राय, अमानउल्ला, नाना तिलकर, कैलाश बिसेन, कैलाश तिवारी, भगवानदास गिरी, संतोष गुरू, कोमलचंद जैन, मो. जीमल नागौरी, ओम भारद्वाज, आनंद बागोरिया, राकेश गिरजे, राजेश व्यास, शाहिद सिद्दीकी, अजय यादव, अशोक उदयवाल, सावन यादव, गोपाल पोरवाल, दीपक उपाध्याय, राकेश यादव, रवि यादव, बसंत यादव, पवन शाह, विकास कपूर, राजेन्द्र शिवहरे, बद्रीलाल मालवीय, दारा खान, शिव लश्करी, अशोक यादव आदि ने स्व. प्रेमनारायण यादव को श्रध्दांजलि अर्पित की।

Leave a reply