सिंहस्थ में लगाई बिजली केबल में हो रहे है फाल्ट
उज्जैन @ सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान नीलगंगा पेशवाई मार्ग पर बिजली विभाग ने विद्युत पोल की ऊंचाई बढ़ाई थी। ताकि पेशवाई में बिजली के तार किसी प्रकार की बाधा न बने। साथ ही पोल फायबर कोटेड तार लगाया था। लेकिन अब उन तारों की क्वालिटी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। आए दिन यह बिजली के हाईवोल्टेज तार फाल्ट हो रहे है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
सोमवार शाम भारतीय ज्ञानपीठ के पास बिजली के पोल से लगे एक फायबर केबल में फाल्ट हो गया। फाल्ट के केबल पूरी तरह से जल गई। घटना के वक्त केबल के नीचे कुछ लोग खडे थे। फाल्ट से अचानक उनकी जान पर बन आई। यदि तार उन पर गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
रहवासियों ने बताया कि बिजली के तार इनती घटिया क्वालिटी है। जिससे आए दिन तार में फाल्ट हो जाता है। बावजूद इसके बिजली कंपनी इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है।