top header advertisement
Home - उज्जैन << पार्षद ट्राफी पर पंचम गणेश का कब्जा

पार्षद ट्राफी पर पंचम गणेश का कब्जा



उज्जैन। शास्त्री नगर मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फायनल मैच
में एसएससी क्रिकेट क्लब शास्त्रीनगर को हराकर पंचम गणेश की टीम ने
पार्षद चैम्पियन ट्राफी पर कब्जा कर लिया। तीसरे स्थान पर अल्पाईन
स्पोर्ट्स की टीम रही।
मीडिया प्रभारी नितीनसिंह कीर के अनुसार विधायक डॉ. मोहन यादव, रूप
पमनानी, वासु केसवानी, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र झालानी, पार्षद रिंकु दीपक
बेलानी, दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, गीता राजेश चौधरी, नीलू रानी खत्री,
सारिका रवि बाघेला, प्रेमलता गेहलोत, राजकुमार बंशीवाल, राहुल कटारिया,
मीना सोनी, रेणुका जैन, सिंधी समाज अध्यक्ष महेश सीतलानी, लीना श्रीवास,
सुकीर्ति व्यास, रमेश राजपाल के आतिथ्य में फायनल विजेता पंचम गणेश की
टीम को ट्राफी प्रदान की गई। मेन ऑफ द सीरिज पंचम गणेश के रवि शर्मा रहे।
फायनल मैच में मेन ऑफ द मैच तथा बेस्ट बॉलर एसएससी क्लब के प्रकाश
धनेरिया रहे। बेस्ट हिटर का पुरस्कार एसएससी के सागर पटेल को मिला। नितीन
कीर के अनुसार फायनल मैच में एसएससी ने 10 ओवर में 48 रन बनाए जिसके जवाब
में पंचम गणेश ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 49 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस
अवसर पर सोनू श्रीवास, सोनू यादव, मंजीतसिंह रावत, राकेश राठौर, महेश
शर्मा, नीरज प्रजापति, रत्नेश गेरिया, रिंकु परमार, सन्नी डोडिया, सन्नी
बौरासी आदि उपस्थित थे। कांमेंट्री अजय गौसर ने की।

Leave a reply